Get App

लंदन स्टॉक एक्सचेंज पर डीलिस्ट ने यहां दिया जोर का झटका, 2% टूट गए Jubilant FoodWorks के शेयर

Jubilant FoodWorks Share Price: देश की सबसे बड़ी फूड सर्विस कंपनी जुबिलैंट फूडवर्क्स के शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। भारत समेत कुछ पड़ोसी देशों में डोमिनोज पिज्जा (Domino’s Pizza) ब्रांड की मालकिन जुबिलैंट फूडवर्क्स की सब्सिडियरी लंदन स्टॉक्स एक्सचेंज से डीलिस्ट हो गई है जिसका झटका घरेलू मार्केट में जुबिलैंट फूडवर्क्स के शेयरों पर दिख रहा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 29, 2024 पर 2:10 PM
लंदन स्टॉक एक्सचेंज पर डीलिस्ट ने यहां दिया जोर का झटका, 2% टूट गए Jubilant FoodWorks के शेयर
Jubilant FoodWorks की स्टेप डाउन सब्सिडियरी डीपी यूरेशिया एनवी लंदन स्टॉक्स एक्सचेंज पर लिस्टेड थी। अब फाइनेंशियल कंडक्ट अथॉरिटी ने इसकी लिस्टिंग और ट्रेडिंग को रद्द कर दिया है। इसके चलते जुबिलैंट फूडवर्क्स के शेयर 2 फीसदी से अधिक टूट गए।

Jubilant FoodWorks Share Price: देश की सबसे बड़ी फूड सर्विस कंपनी जुबिलैंट फूडवर्क्स के शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। भारत समेत कुछ पड़ोसी देशों में डोमिनोज पिज्जा (Domino’s Pizza) ब्रांड की मालकिन जुबिलैंट फूडवर्क्स की सब्सिडियरी लंदन स्टॉक्स एक्सचेंज से डीलिस्ट हो गई है जिसका झटका घरेलू मार्केट में जुबिलैंट फूडवर्क्स के शेयरों पर दिख रहा है। इंट्रा-डे में इसके शेयर BSE पर 2.13 फीसदी फिसलकर 459.10 रुपये तक आ गए थे। भाव में थोड़ी रिकवरी तो हुई है लेकिन अभी भी यह एक फीसदी से अधिक कमजोर है। फिलहाल BSE पर यह 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 464.35 रुपये के भाव पर है।

Jubilant FoodWorks की कौन सी कंपनी हुई डीलिस्ट

जुबिलैंट फूडवर्क्स की स्टेप डाउन सब्सिडियरी डीपी यूरेशिया एनवी लंदन स्टॉक्स एक्सचेंज पर लिस्टेड थी। अब फाइनेंशियल कंडक्ट अथॉरिटी ने इसकी लिस्टिंग और ट्रेडिंग को रद्द कर दिया है। यह फैसला 28 फरवरी 2024 की सुबह 8 बजे (भारतीय समय दोपहर डेढ़ बजे) से प्रभावी हुआ है। कंपनी ने इसकी जानकारी 28 फरवरी को एक्सचेंज फाइलिंग में दी।

शेयरों ने कैसा दिया है रिटर्न

सब समाचार

+ और भी पढ़ें