Jubilant FoodWorks Share Price: देश की सबसे बड़ी फूड सर्विस कंपनी जुबिलैंट फूडवर्क्स के शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। भारत समेत कुछ पड़ोसी देशों में डोमिनोज पिज्जा (Domino’s Pizza) ब्रांड की मालकिन जुबिलैंट फूडवर्क्स की सब्सिडियरी लंदन स्टॉक्स एक्सचेंज से डीलिस्ट हो गई है जिसका झटका घरेलू मार्केट में जुबिलैंट फूडवर्क्स के शेयरों पर दिख रहा है। इंट्रा-डे में इसके शेयर BSE पर 2.13 फीसदी फिसलकर 459.10 रुपये तक आ गए थे। भाव में थोड़ी रिकवरी तो हुई है लेकिन अभी भी यह एक फीसदी से अधिक कमजोर है। फिलहाल BSE पर यह 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 464.35 रुपये के भाव पर है।