Credit Cards

Jubilant Pharmova, इंजीनियर्स इंडिया और Container Corp के शेयरों से शॉर्ट टर्म में 27% तक कमाई हो सकती है

निफ्टी 50 में हफ्ते के दौरान 1 फीसदी मजबूती आई। इसने 18,400 के स्तर को छूने की कोशिश की। कुछ बैंकिंग शेयरों में आक्रामक खरीदारी हुई। कुछ दूसरे स्टॉक्स में भी खरीदारी देखने को मिली

अपडेटेड May 15, 2023 पर 4:17 PM
Story continues below Advertisement
India VIX 10 से 11 तक पहुंचा। फिर यह 13 के करीब बंद हुआ। VIX के इस जोन में पहुंचने पर पहले बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।

बीते हफ्ते Nifty 50 में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि, ओवरऑल सेटिमेंट पॉजिटिव रहा। Nifty Bank ने दूसरे प्रमुख सूचकाकांकों से बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी 50 में हफ्ते के दौरान 1 फीसदी मजबूती आई। इसने 18,400 के स्तर को छूने की कोशिश की। कुछ बैंकिंग शेयरों में आक्रामक खरीदारी हुई। कुछ दूसरे स्टॉक्स में भी खरीदारी देखने को मिली। बीते हफ्ते जो 'Shooting Star'कैंडलस्टिक पैटर्न दिखा था, वह अब खत्म हो गया है। लेकिन, निफ्टी स्पॉट में इंट्राडे चार्ट्स पर बढ़ता वेज तरह का ब्रेकडाउन दिख रहा है। RSI ने निगेटिव डायवर्जेंस दिखाया है।

India VIX 10 से 11 तक पहुंचा। फिर यह 13 के करीब बंद हुआ। VIX के इस जोन में पहुंचने पर पहले बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। हाल में प्राइसेज में दिखे एक्शन की वजह इंडेक्स मैनेजमेंट हो सकती है, क्योंकि बाजार की इस तेजी में कुछ मुट्ठीभर शेयरों का ज्यादा हाथ था। इसलिए हम एक बार फिर ट्रेडर्स को प्रॉफिट बुक करने की सलाद देना चाहते हैं, क्योंकि आने वाले हफ्तों में मार्केट में तेज गिरावट देखने को मिल सकती है। गिरावट की स्थिति में निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट लेवल 18,200 है। इसके टूट जाने पर मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। तेजी की स्थिति में इसके लिए 18,450-18,600 रेसिस्टेंस जोन होगा।

यह भी पढ़ें : Adani Enterprises और Adani Transmission की 21 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना, अदाणी ग्रुप की यह कंपनी भी है कतार में


बीते हफ्ते निफ्टी बैंक का प्रदर्शन अच्छा रहा। यह अपने ऑल-टाइम हाई के करीब बंद हुआ। इस हफ्ते इसके 44,100 के ऊपर जाने पर ही नई खरीदारी की सलाह है, क्योंकि डेली चार्ट पर RSI का निगेटिव डायवर्जेंस दिखता है। गिरावट की स्थिति में इसे 42,800 पर सपोर्ट मिलेगा। अगर यह लेवल टूट जाता है तो बैंकिंग शेयरों को लेकर थोड़ी निराशा दिख सकती है।

आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स में इक्विटी रिसर्च के सीनियर मैनेजर जिगर एस पटेल का मानना है कि निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने से अगले 2-3 हफ्तों में अच्छी कमाई हो सकती है:

Engineers India

इस स्टॉक का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस (LTP) 98.25 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 125 रुपये है। इसमें 83 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस शेयर में 27 फीसदी प्रॉफिट कमाने का मौका दिख रहा है। पिछले तीन साल से यह स्टॉक कंसॉलिडेशन के फेज में था। इसकी ट्रेडिंग रेंज 55-90 रुपये थी। बीते हफ्ते इसने इस रेंज से क्लियर ब्रेकआउट दिय़ा है। इसमें बगैर किसी दिक्कत के इस रेंज से ऊपर कारोबार हो रहा है। इसके अलावा वीकली स्केल पर करेंट प्राइस एक्शन William Alligator से ऊपर है। यह एक पॉजिटिव संकेत है। इसलिए इस स्टॉक को 95-100 की रेंज में खरीदा जा सकता है।

Container Corporation of India

इस शेयर का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 638.25 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 700 रुपये है। इसमें 599 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस शेयर में छोटी अवधि में 10 फीसदी मुनाफा कमाने का मौका दिख रहा है। इस शेयर ने 9 दिसंबर, 2022 को 792 रुपये का टॉप बनाया था। उसके बाद से यह लोअर टॉप और लोअर बॉटम बना रहा है। इसके चलते इसमें 30 फीसदी गिरावट आई है। फरवरी 2023 से मार्च 2023 तक डेली चार्ट पर इसने बुलिश डायवर्जेंस बनाया है। अभी प्राइस एक्शन William Alligator से ऊपर है। यह इस शेयर में तेजी जारी रहने का संकेत देता है। इस स्टॉक को 630-640 की रेंज में खरीदा जा सकता है।

Jubilant Phramova

इस स्टॉक का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 341.45 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 420 रुपये है। इसमें 299 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस शेयर में 23 फीसदी कमाई का मौका दिख रहा है। मई 2021 में इसने 925 रुपये का टॉप बनाया था। उसके बाद से इसमें गिरावट आई। इसका प्राइस 71 फीसदी गिरा है। जून 2022 से मार्च 2023 के बीच इसने 300 रुपये के करीब सॉलिड बेस बनाया है। उसके बाद से उन लेवल से इसने रिवर्स किया है। इसके अलावा इसने वीकली स्केल पर बुलिश BAT पैटर्न बनाया है। इस शेयर को 338-342 की रेंज में खरीदा जा सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।