Adani Group News: अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट्स (QIP) के जरिए कुल मिलाकर करीब 21 हजार करोड़ रुपये जुटाएंगीं। अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग (Hindenburg) के आरोपों से जूझ रही इन दोनों कंपनियों में उबरने के लिए यह तगड़ी स्ट्रैटजी बनाई है। शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक अदाणी एंटरप्राइजेज की योजना 12500 करोड़ रुपये और अदाणी ट्रांसमिशन की योजना 8500 करोड़ रुपये जुटाने की है। अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) भी फंड जुटाने की योजना ऐलान करने वाली थी लेकिन इसके बोर्ड की बैठक अब 24 मई को होगी।
Adani Enterprises और Adani Transmission के बोर्ड ने दे दी है मंजूरी
अदाणी ग्रुप की दोनों कंपनियों को फंड जुटाने के लिए बोर्ड से मंजूर मिल चुकी है। अदाणी एंटरप्राइजेज यह फंड 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर या किसी अन्य सिक्योरिटीज को जारी कर या इन दोनों को मिलाकर जुटाया जाएगा। इसके जरिए अदाणी एंटरप्राइजेज क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) या अन्य किसी वैधानिक तरीके से अधिकतम 12500 करोड़ रुपये का फंड जुटाएगी। वहीं अदाणी ट्रांसमिशन भी ऐसे ही अधिकतम 8500 करोड़ रुपये का फंड जुटाएगी लेकिन इसके शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये होगी।
24 जनवरी को हिंडनबर्ग ने अदाणी ग्रुप की कंपनियों पर एक रिपोर्ट में स्टॉक मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया था। अदाणी ग्रुप ने इन आरोपों से इनकार किया लेकिन शेयर इस झटके को झेल नहीं सके और लोट गए। इसके चलते अदाणी एंटरप्राइजेज को अपना 20 हजार करोड़ रुपये का एफपीओ (फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर) भी वापस लेना पड़ा जबकि यह पूरा भर गया था।
यह इश्यू 27 जनवरी से 31 जनवरी के बीच खुला था और इसका भाव 3,112 -3,276 रुपये प्रति शेयर था। इश्यू के सब्सक्रिप्शन पीरियड के दौरान यह 2,762.15 रुपये (27 जनवरी का क्लोजिंग प्राइस) तक फिसल गया था। अब इस झटके के बाद इसने फिर फंड जुटाने का प्लान तैयार किया जो काफी अहम है और बाजार की भी निगाहें इस पर लगी हुई हैं।