Credit Cards

Julien Agro Infratech Share: स्टॉक स्प्लिट पर जल्द फैसला लेगी कंपनी, 8 अक्टूबर को होगी बोर्ड की बैठक

शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो Julien Agro Infratech में प्रमोटर्स की 59.57 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा, इसमें FII के पास 1.98 फीसदी और पब्लिक के पास 38.45 फीसदी शेयर हैं। पिछले एक महीने में जूलियन एग्रो इंफ्राटेक के शेयरों में 9 फीसदी की तेजी देखी गई है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर करीब 22 फीसदी चढ़े हैं

अपडेटेड Sep 12, 2024 पर 7:52 PM
Story continues below Advertisement
जूलियन एग्रो इंफ्राटेक लिमिटेड जल्द ही स्टॉक स्प्लिट का ऐलान कर सकती है।

सिविल कंस्ट्रक्शन का कारोबार करने वाली कंपनी जूलियन एग्रो इंफ्राटेक लिमिटेड जल्द ही स्टॉक स्प्लिट का ऐलान कर सकती है। कंपनी के बोर्ड की बैठक 08 अक्टूबर 2024 को होने वाली है, जिसमें इस प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। इस बीच कंपनी के शेयर आज 12 सितंबर को BSE पर 28.97 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। जूलियन एग्रो इंफ्राटेक यह ₹50 से कम कीमत वाला स्मॉल-कैप स्टॉक हैं। कंपनी का मार्केट कैप 57.33 करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 34.63 रुपये और 52-वीक लो 28.97 रुपये है।

जूलियन एग्रो इंफ्राटेक ने बीएसई फाइलिंग में कहा, "आपको सूचित किया जाता है कि इक्विटी शेयरों के सब-डिवीजन पर विचार करने के लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक मंगलवार, 08 अक्टूबर 2024 को कंपनी के रजिस्टर्ड ऑफिस में आयोजित की जाएगी।"

31 मार्च 2024 को समाप्त वर्ष में जूलियन एग्रो इंफ्राटेक ने ₹21.34 करोड़ का राजस्व दर्ज किया। पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 2 करोड़ रुपये था। कंपनी को बड़े पैमाने पर रियल एस्टेट डेवलपमेंट में विस्तार करने की उम्मीद है।


शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो कंपनी में प्रमोटर्स की 59.57 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा, इसमें FII के पास 1.98 फीसदी और पब्लिक के पास 38.45 फीसदी शेयर हैं। पिछले एक महीने में जूलियन एग्रो इंफ्राटेक के शेयरों में 9 फीसदी की तेजी देखी गई है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर करीब 22 फीसदी चढ़े हैं। यह कंपनी लगभग कर्ज-मुक्त है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।