Jupiter Wagons के शेयरों में 4% की रैली, एक साल में 290% चढ़ा स्टॉक, क्या है वजह?

मार्च तिमाही में Jupiter Wagons ने अपने स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 156 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की और यह 104.22 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही के दौरान इसकी कुल आय पिछले साल की इसी अवधि के 712.71 करोड़ रुपये से बढ़कर 1121.34 करोड़ रुपये हो गई

अपडेटेड Jul 15, 2024 पर 7:07 PM
Story continues below Advertisement
Jupiter Wagons के शेयरों में आज 15 जुलाई को 4 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई।

जुपिटर वैगन्स के शेयरों में आज 15 जुलाई को 4 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 701.85 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने कहा कि उसने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के माध्यम से 800 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों मे जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 28918.27 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 748.05 रुपये और 52-वीक लो 176.35 रुपये है। पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 290 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है।

Jupiter Wagons के QIP से जुड़ी डिटेल

Jupiter Wagons ने QIP के लिए फ्लोर प्राइस 689.47 रुपये तय किया था और कंपनी ने 655.5 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 122 लाख इक्विटी शेयर जारी और आवंटित किए। मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) पीटीई, बैंक ऑफ इंडिया - म्यूचुअल फंड और एडलवाइस - म्यूचुअल फंड उन एंटिटी में शामिल हैं जिन्हें इश्यू में पेश किए गए इक्विटी शेयरों का 5 फीसदी से अधिक आवंटित किया गया है।


जुपिटर वैगन्स के मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक लोहिया ने कहा, "जुटाई गई पूंजी का बड़ा हिस्सा फोर्ज्ड रेल व्हील और एक्सल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की स्थापना के लिए आवंटित किया जाएगा, जो हमारे बैकवर्ड इंटीग्रेशन को बढ़ाने और लॉन्ग टर्म ग्रोथ ऑब्जेक्टिव के लिए एक रणनीतिक कदम है।"

Jupiter Wagons का फाइनेंशियल

मार्च तिमाही में जुपिटर वैगन्स ने अपने स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 156 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की और यह 104.22 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही के दौरान इसकी कुल आय पिछले साल की इसी अवधि के 712.71 करोड़ रुपये से बढ़कर 1121.34 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान कंपनी के EBITDA में सालाना आधार पर 59 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 147.72 करोड़ रुपये हो गया।

Jupiter Wagons का ऑर्डर बुक

31 मार्च 2024 तक Jupiter Wagons की ऑर्डर बुक 7,101.66 करोड़ रुपये थी। मार्च तिमाही के दौरान कंपनी को तीन बड़े ऑर्डर मिले। पहला प्रस्ताव रेल मंत्रालय से था, जिसका मूल्य 957 करोड़ रुपये था, दूसरा रक्षा मंत्रालय से था, जिसका मूल्य 473 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, अंतिम प्रस्ताव डबल डेकर ऑटोमोबाइल कैरियर वैगन्स से था, जिसका कुल मूल्य 100 करोड़ रुपये था।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

First Published: Jul 15, 2024 3:38 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।