Jupiter Wagons Stock Price: ट्रेनों के लिए पैसेंजर कोच और फ्रेट वैगन बनाने वाली ज्यूपिटर वैगन्स के शेयर में 11 दिसंबर को जबर्दस्त तेजी दिखाई दी। रेलवे स्टॉक्स में तेजी के माहौल के बीच इस स्टॉक में भी बंपर खरीद हुई, जिससे कीमत 11 प्रतिशत उछल गई। ज्यूपिटर वैगन्स का शेयर बीएसई पर सुबह मामूली बढ़त के साथ 497.65 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से लगभग 14 प्रतिशत तक चढ़कर 565.60 रुपये के हाई तक गया।
कारोबार बंद होने पर शेयर 11 प्रतिशत बढ़त के साथ 552.65 रुपये पर सेटल हुआ। Jupiter Wagons का मार्केट कैप 23400 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 75 प्रतिशत चढ़ी है। केवल एक सप्ताह में शेयर 12 प्रतिशत उछला है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 68.11 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
जुलाई में छुआ था 52 सप्ताह का उच्च स्तर
शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है और इसने 5 जुलाई 2024 को बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 748.05 रुपये छुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 301 रुपये 14 मार्च 2024 को देखा गया था। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 596.50 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 397.70 रुपये है। सर्किट लिमिट 20 प्रतिशत है।
ज्यूपिटर वैगन्स की वित्तीय स्थिति
जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 973.63 करोड़ रुपये रहा था। शुद्ध मुनाफा 88.62 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2024 में ज्यूपिटर वैगन्स की कुल आय सालाना आधार पर 77 प्रतिशत बढ़कर 3662.24 करोड़ रुपये रही। EBITDA 93 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 491.03 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर बढ़कर 13.5 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 12.3 प्रतिशत था। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 165 प्रतिशत बढ़कर 332.79 करोड़ रुपये हो गया।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।