Asian Paints Stock Price: 11 दिसंबर को एशियन पेंट्स के शेयर हरे निशान में हैं। इसकी अहम वजह है भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ओर से हिस्सेदारी बढ़ाया जाना। एक दिन पहले LIC ने शेयर बाजारों को बताया था कि उसने एशियन पेंट्स में हिस्सेदारी 2 प्रतिशत बढ़ाई है। पहले कंपनी में LIC के पास 4,79,66,302 शेयर या 5.001% हिस्सेदारी थी। लेकिन अब यह 6,72,40,527 शेयर या 7.010% हो गई है।
हिस्सेदारी में बढ़ोतरी 1 जनवरी से लेकर 9 दिसंबर 2024 की अवधि के दौरान 2891.25 रुपये की एवरेज कॉस्ट पर की गई। 11 दिसंबर को एशियन पेंट्स का शेयर बीएसई पर बढ़त के साथ 2407.60 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से लगभग 1.6 प्रतिशत उछलकर 2427.80 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 2417.65 रुपये पर सेटल हुआ। पिछले 3 महीनों में शेयर 28 प्रतिशत और एक साल में 25 प्रतिशत सस्ता हुआ है। मार्केट कैप 2.32 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
जख्मी ब्लूचिप है Asian Paints
एशियन पेंट्स में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 52.63 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जाने-माने निवेशक रामदेव अग्रवाल ने इस स्टॉक को 'बाय लिस्ट' में रखते हुए इसे 'जख्मी ब्लूचिप' बताया है। ब्रोकरेज फर्म CLSA ने कंपनी के शेयरों को 'अंडरपरफॉर्म' रेटिंग दी है, जबकि नोमुरा ने एशियन पेंट्स के लिए 'न्यूट्रल' रेटिंग दी है। सितंबर 2024 तिमाही के नतीजों के बाद मॉर्गन स्टैनली और जेफरीज भी कंपनी के बिजनेस आउटलुक को लेकर सावधानी बरत रही हैं।
बीएसई पर मौजूद डेटा के मुताबिक, जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में एशियन पेंट्स का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 6,868.37 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 602.31 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 30,850.12 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 5,321.55 करोड़ रुपये रहा।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।