Q4 नतीजों के बाद Just Dial के शेयर पर टूटे निवेशक, कीमत 12% उछली

Just Dial Share Price: कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 74.15 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वित्त वर्ष 2024-25 में जस्ट डायल का शुद्ध मुनाफा 61 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 584.2 करोड़ रुपये हो गया। मार्च तिमाही में प्लेटफॉर्म पर क्वार्टरली यूनीक विजिटर्स 19.13 करोड़ तक पहुंच गए

अपडेटेड Apr 21, 2025 पर 4:07 PM
Story continues below Advertisement
मार्च 2025 तिमाही में जस्ट डायल का शुद्ध मुनाफा 157.6 करोड़ रुपये रहा।

Just Dial Stock Price: रेस्टोरेंट, होटल, एजुकेशन समेत विभिन्न सर्विसेज के लिए लोकल सर्च इंजन जस्ट डायल के शेयरों में 21 अप्रैल को 14 प्रतिशत तक की शानदार तेजी दिखी। दिन में कीमत BSE पर 1049.85 रुपये तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर लगभग 12 प्रतिशत बढ़त के साथ 1028.75 रुपये पर सेटल हुआ। इस तेज उछाल की वजह है कंपनी के मार्च तिमाही और वित्त वर्ष 2025 के नतीजे। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में जस्ट डायल का शुद्ध मुनाफा 157.6 करोड़ रुपये रहा। आमदनी 7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 289.2 करोड़ रुपये रही।

कंपनी के एक बयान में कहा है कि मार्च तिमाही में ग्रोथ का नेतृत्व मर्चेंट एक्वीजशन पहलों ने किया। इन पहलों ने शहरी और अर्ध-शहरी दोनों बाजारों में गहरी पैठ बनाने में कंपनी को सक्षम बनाया। मार्च तिमाही में जस्ट डायल प्लेटफॉर्म पर क्वार्टरली यूनीक विजिटर्स 19.13 करोड़ तक पहुंच गए, जो सालाना आधार पर 11.8 प्रतिशत ज्यादा थे।

वित्त वर्ष 2025 में मुनाफा 61 प्रतिशत बढ़ा


वहीं वित्त वर्ष 2024-25 में Just Dial का शुद्ध मुनाफा 61 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 584.2 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच आमदनी 9.5 प्रतिशत बढ़कर 1,141.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। वित्त वर्ष 2025 के अंत में कुल बिजनेस लिस्टिंग 4.88 करोड़ थीं।

केवल एक सप्ताह में शेयर 23 प्रतिशत उछला

जस्ट डायल का मार्केट कैप 8700 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का शेयर पिछले 2 हफ्तों में 29 प्रतिशत और केवल एक सप्ताह में 23 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 74.15 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,394.95 रुपये है, जो 11 अक्टूबर 2024 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 700 रुपये 7 अप्रैल 2025 को देखा गया।

Tata Elxsi की उम्मीद से कमजोर Q4 से ​ब्रोकरेज निराश, टारगेट प्राइस घटाया; फिर भी शेयर 5% उछला

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Apr 21, 2025 10:58 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।