Get App

Kalahridhaan Trendz के शेयरों में उछाल, सोलर एनर्जी बिजनेस में एंट्री करने की है तैयारी

Kalahridhaan Trendz को हाल ही में बांग्लादेश की अकीज टेक्सटाइल मिल्स लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी बेक्सिमकॉर्प टेक्सटाइल्स (Beximcorp Textiles) से 115.50 करोड़ रुपये का अहम ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर में विस्तारित प्रोडक्शन कैपिसिटी का उपयोग करके टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स की सप्लाई करना शामिल है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 20, 2024 पर 8:17 PM
Kalahridhaan Trendz के शेयरों में उछाल, सोलर एनर्जी बिजनेस में एंट्री करने की है तैयारी
टेक्सटाइल कंपनी Kalahridhaan Trendz (KTL) के बोर्ड की बैठक 23 अगस्त को होने वाली है।

टेक्सटाइल कंपनी Kalahridhaan Trendz (KTL) के बोर्ड की बैठक 23 अगस्त को होने वाली है। कंपनी ने आज 20 अगस्त को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। कंपनी ने कहा कि इस मीटिंग में 25% तक के अंतरिम डिविडेंड पर फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा, कंपनी तेजी से बढ़ते सोलर एनर्जी बिजनेस में एंट्री करने की योजना भी बना रही है, जिस पर इस मीटिंग में फैसला लिया जाएगा। इस खबर के बीच आज कंपनी के शेयरों में 2.43 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

Kalahridhaan Trendz की सोलर एनर्जी सेक्टर में हो सकती है एंट्री

आगामी बोर्ड मीटिंग का सबसे दिलचस्प पहलू KTL के सोलर एनर्जी सेक्टर में संभावित एंट्री के बारे में चर्चा है। रिन्यूएबल एनर्जी की ओर पूरी दुनिया का जोर है, जिसने सोलर एनर्जी को सबसे तेजी से बढ़ते इंडस्ट्री में से एक बना दिया है। इसके साथ KTL खुद को एक ऐसे मार्केट में प्रवेश करने के लिए तैयार कर रहा है, जिसमें आने वाले वर्षों में तेजी से ग्रोथ होने की उम्मीद है। इसके अलावा, कंपनी ने यह भी कहा है कि इस मीटिंग में अंतरिम लाभांश के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा की जाएगी।

Kalahridhaan Trendz को हाल ही में मिला है नया ऑर्डर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें