टेक्सटाइल कंपनी Kalahridhaan Trendz (KTL) के बोर्ड की बैठक 23 अगस्त को होने वाली है। कंपनी ने आज 20 अगस्त को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। कंपनी ने कहा कि इस मीटिंग में 25% तक के अंतरिम डिविडेंड पर फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा, कंपनी तेजी से बढ़ते सोलर एनर्जी बिजनेस में एंट्री करने की योजना भी बना रही है, जिस पर इस मीटिंग में फैसला लिया जाएगा। इस खबर के बीच आज कंपनी के शेयरों में 2.43 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।