Kalyan Jewellers India Shares: कल्याण ज्वैलर्स इंडिया के शेयरों में आज 8 अगस्त को बड़ी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयरों ने शुरुआत तेजी के साथ की और इसके शेयर 615.65 रुपये के भाव पर खुले। लेकिन इसके बाद इसमें 14% की तेज गिरावट आई और यह दिन के निचले स्तर 542 रुपये तक फिसल गया। पिछले चार में से तीन कारोबारी दिन में बढ़त दर्ज करने के बाद आज शेयर करीब 9% गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
यह गिरावट ऐसे समय में आई है जब अमेरिका ने भारतीय सामानों पर कुल 50% का टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री उन सेक्टर्स में शामिल है, जो इस फैसले से सबसे अधिक प्रभावित हो सकते हैं। माना जा रहा है कि टैरिफ से जुड़ी इस चिंता का असर कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों पर भी देखा जा रहा है।
कल्याण ज्वैलर्स इंडिया ने एक दिन पहले ही अपनी जून तिमाही के नतीजे जारी किए थे। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने इस नतीजों के बाद इसके शेयरों पर अपनी 'Buy' रेटिंग बरकरार रखी थी और इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 700 रुपये कर दिया।
कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 31% बढ़ा। वहीं भारत में सेम स्टोर सेल्स में 18% का उछाल देखा गया। सिटी ने कहा कि जून तिमाही के दौरान कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) और PBT में क्रमशः 35% और 49% का इजाफा देखा गया, जो उसके अनुमान से 9% और 14% बेहतर रहे। यह बेहतर ऑपरेटिंग लीवरेज, पायलट प्रोजेक्ट से हुए लाभ और प्लेटिनम व सिल्वर बिक्री में ग्रोथ के चलते संभव हुआ।
- कंपनी "लीन क्रेडिट प्रोक्योरमेंट" नामक पायलट प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, जिससे मार्जिन और RoCE बढ़ाने का लक्ष्य है। अगर इसे कंपनी-स्तर पर लागू किया गया तो ₹1,500-2,000 करोड़ की पूंजी निवेश की जरूरत होगी।
- नई रणनीति के तहत रीजनल ब्रांड्स लॉन्च किए जाएंगे और अगले 12 महीनों में FoCo मॉडल के तहत एक ही राज्य में पांच स्टोर खोले जाएंगे।
- कंपनी फिलहाल कर्ज घटाने की योजना को रोक रही है और पहले बैंकों के साथ गिरवी रखी रियल एस्टेट संपत्तियों का मोनेटाइजेशन करेगी। सोने की कीमतों में अस्थिरता के बावजूद मांग और फुटफॉल मजबूत बने हुए हैं।
कंपनी के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर रमेश कल्याणरमन ने कहा, "हमने मौजूदा तिमाही की शुरुआत अच्छी की है। देश में अभी फेस्टिव सीजन आने वाले हैं, जिसे लेकर उत्साहित हैं और नए कलेक्शन व कैंपेन की तैयारी कर रहे हैं।"
कल्याण ज्वैलर्स के शेयर को कवर करने वाले नौ में से आठ एनालिस्ट्स ने इस शेयर को "Buy" की रेटिंग दी है। वहीं सिर्फ एक ने इसपर "Sell" की सिफारिश दी है। खबर लिखे जाने के समय शेयर 6.61 फीसदी की गिरावट के साथ 551.90 रुपये के साथ कारोबार कर रहा था। साल 2025 में अब तक इसमें 27% की गिरावट आ चुकी है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।