विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart), स्विगी (Swiggy) और वारी एनर्जीज (Waaree Energies) और हिताची एनर्जी इंडिया (Hitachi Energy India) के स्टॉक्स MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स के MSCI इंडिया इंडेक्स में शामिल होने वाले हैं। वैश्विक इंडेक्स प्रोवाइडर एमएससीआई ने इससे जुड़ा ऐलान आज 8 अगस्त को किया। ये चार शेयर MSCI के इंडिया इंडेक्स में शामिल होंगे तो दूसरी तरफ ऐलान के मुताबिक सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिशन फॉर्जिंग्स (Sona BLW Precision Forgings) और थर्मैक्स (Thermax) इससे बाहर होंगे। ये बदलाव इस महीने के आखिरी तक प्रभावी हो जाएंगे। इन बदलावों से इनमें निवेश का प्रवाह प्रभावित होता है जैसे कि इंडेक्स में शामिल होने वाले स्टॉक्स में भारी-भरकम निवेश आ सकता है तो बाहर होने वाले स्टॉक्स से भारी-भरकम निवेश बाहर जा सकता है।
किसमें कितना अंदर-बाहर होगा निवेश?
IIFL अल्टरनेक डेस्क के कैलकुलेशन के मुताबिक विशाल मेगा मार्ट समेत चारों स्टॉक्स के एमएससीआई स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल होने पर इनमें $25.8 करोड़ (₹2260.29 करोड़) का निवेश आ सकता है जबकि सोना बीएलडब्ल्यू से $16.3 करोड़ का निवेश बाहर निकल सकता है।
स्मॉलकैप इंडेक्स में भी हुआ बदलाव
एमएससीआई स्टैंडर्ड इंडेक्स के MSCI इंडिया इंडेक्स के साथ-साथ स्मॉलकैप इंडेक्स में भी बड़ा बदलाव हुआ है। एमएससीआई स्मॉलकैप इंडेक्स में जिंका लॉजिस्टिक्स, ट्रांसरेल लाइटिंग समेत 15 स्टॉक्स शामिल हुए हैं। सोना बीएलडब्ल्यू और थर्मैक्स स्टैंडर्ड इंडेक्स से बाहर होकर स्मॉलकैप इंडेक्स में आ गया है। एमएससीआई स्मॉलकैप इंडेक्स में बेलराइज इंडस्ट्रीज, ब्रेनबीज सॉल्यूशंस, कैप्री ग्लोबल, सीएसबी बैंक, इंडिया ग्लाइकॉल्सस इन्वेन्चरस नॉलेज सॉल्यूशंस, लॉयड्स एंटरप्राइजेज, ल्यूमैक्स ऑटो टेक्नोलॉजीज, नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट, प्रिवि स्पेशल्टी केमिकल्स, सोना बीएलडब्ल्यू, थर्मैक्स, ट्रांसरेल लाइटिंग, यथार्थ हॉस्पिटल्स और जिका लॉजिस्टिक्स शामिल हुए हैं। एमएससीआई स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल होने पर थर्मैक्स में $3 करोड़ और सोना बीएलडब्ल्यू में $4 करोड़ तक का निवेश आ सकता है तो नेक्सस सेलेक्ट में $2.5 करोड़ तक का निवेश आ सकता है। बाकी स्टॉक्स में भी $40 लाख-$1.4 करोड़ तक का निवेश आ सकता है।
दूसरी तरफ भारत डाएनेमिक्स, ईजी ट्रिप प्लानर्स, हिकल, जैन इरिगेशन, एमएसटीसी और प्रोटीन ई-जीओवी टेक्नोलॉजीज इस इंडेक्स से बाहर होने वाले हैं। IIFL Alternate के मुताबिक इस इंडेक्स से बाहर होने के चलते भारत डाएनेमिक्स से $3.1 करोड़ का निवेश बाहर हो सकता है। इसके अलावा एमएससीआई स्मॉलकैप इंडेक्स से बाहर होने वाले बाकी स्टॉक्स में से $20-$50 लाख का निवेश बाहर हो सकता है।
इन स्टॉक्स के वेटेज में हुआ बदलाव
एमएससीआई के स्टैंडर्ड इंडेक्स से स्टॉक्स सिर्फ अंदर-बाहर ही नहीं हुए हैं बल्कि कुछ स्टॉक्स के वेटेज में बदलाव भी हुआ है। सीजी पावर का वेटेज बढ़ा है जिसके चलते आईआईएफएल अल्टरनेट के मुताबिक इसमें $5.5 करोड़ तक का निवेश आ सकता है। वहीं दूसरी तरफ वेटेज घटने के चलते एशियन पेंट्स से $10.1 करोड़, जोमैटो की एटर्नल से $60.7 करोड़, जेएसपीएल से $4.2 करोड़ और हैवेल्स से $3.9 करोड़ की निकासी हो सकती है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।