Kalyan Jewellers Q1 Results: कल्याण ज्वैलर्स का वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 27 प्रतिशत बढ़ा। भारतीय और पश्चिम एशियाई बाजारों में मजबूत प्रदर्शन इसकी मुख्य वजह रही। कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध रेवेन्यू 4,376 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि अप्रैल-जून 2024 तिमाही में भारत में उसके ऑपरेशंस में 29 प्रतिशत की रेवेन्यू ग्रोथ देखी गई, जबकि अप्रैल-जून 2023 तिमाही में बिक्री में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।