Kalyan Jewellers Stock Price: कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में गिरावट का सिलसिला 16 जनवरी को भी जारी रहा। बीएसई पर कीमत इंट्राडे में 6.5 प्रतिशत तक लुढ़ककर 518.30 रुपये के लो तक गई। हालांकि बाद में यह संभला और कारोबार बंद होने पर लगभग 3 प्रतिशत गिरावट के साथ 539 रुपये पर सेटल हुआ। एक दिन पहले शेयर ने बीएसई पर 10 प्रतिशत गिरावट के साथ लोअर सर्किट छू लिया था लेकिन बाद में यह थोड़ा संभलकर 7 प्रतिशत गिरावट के साथ बंद हुआ। कल्याण ज्वैलर्स के शेयर ने 3 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक लगातार 10 कारोबारी सेशंस में से 9 में गिरावट देखी है।
शेयर में दिसंबर 2024 तिमाही के कारोबारी अपडेट जारी होने के बाद से नुकसान देखा गया है। हालांकि कंपनी ने अपने कारोबारी अपडेट में मजबूत ग्रोथ की जानकारी दी थी। कल्याण ज्वैलर्स ने बताया था कि दिसंबर तिमाही में उसकी कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू ग्रोथ 39 प्रतिशत रही। कंपनी के इंडिया बिजनेस में तिमाही के दौरान 41% की बढ़ोतरी हुई। सेम-स्टोर-सेल्स-ग्रोथ 24% रही। कंपनी ने 31 दिसंबर 2024 को खत्म हुई तिमाही में भारत में 24 नए शोरूम लॉन्च किए और मौजूदा तिमाही के दौरान कई और शोरूम खोलने की योजना है।
Kalyan Jewellers के दिसंबर तिमाही के नतीजे 30 जनवरी को
कल्याण ज्वैलर्स अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे 30 जनवरी 2025 को जारी करेगी। कंपनी का मार्केट कैप 55500 करोड़ रुपये रह गया है। बीएसई के मुताबिक, शेयर एक साल में 46 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं एक सप्ताह में 18 प्रतिशत टूट चुका है। आज के कारोबारी सत्र में यह स्टॉक फ्यूचर एंड ऑप्शंस (F&O) प्रतिबंध के तहत है। इसका मतलब है कि इस स्टॉक पर कोई नई पोजिशन क्रिएट नहीं की जा सकती है।
कल्याण ज्वैलर्स को कवर करने वाले 9 में से 8 एनालिस्ट्स ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है, जबकि एक ने इसे 'बेचने' की सलाह दी है। इस शेयर को सबसे अधिक टारगेट प्राइस मोतीलाल ओसवाल ने 875 रुपये का दिया है। वहीं वेंचुरा सिक्योरिटीज ने इसे सबसे कम 672 रुपये का टारगेट प्राइस देते हुए बेचने की सलाह दी है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।