कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों का बुरा हाल, इस महीने 45% टूटा भाव, जानें कब आएंगे कंपनी के तिमाही नतीजे

Kalyan Jewellers Shares: कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में गिरावट का सिलसिला आज 27 जनवरी को भी जारी रहा। कारोबार के दौरान शेयर का भाव 6 फीसदी और टूटकर 433.20 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। यह लगातार छठवां दिन है, जब शेयर में गिरावट देखी जा रही है। वहीं पिछले 10 दिनों में से 9 दिन यह लाल निशान में रहा है। आज की गिरावट के साथ ही, कल्याण ज्वैलर्स का शेयर अब पिछले 10 दिनों में 27 फीसदी नीचे आ चुका है

अपडेटेड Jan 27, 2025 पर 2:52 PM
Story continues below Advertisement
Kalyan Jewellers Shares: महज दो हफ्तों में कंपनी की मार्केट वैल्यू में करीब 36,000 करोड़ की गिरावट आ चुकी है

Kalyan Jewellers Shares: कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में गिरावट का सिलसिला आज 27 जनवरी को भी जारी रहा। कारोबार के दौरान शेयर का भाव 6 फीसदी और टूटकर 433.20 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। यह लगातार छठवां दिन है, जब शेयर में गिरावट देखी जा रही है। वहीं पिछले 10 दिनों में से 9 दिन यह लाल निशान में रहा है। आज की गिरावट के साथ ही, कल्याण ज्वैलर्स का शेयर अब पिछले 10 दिनों में 27 फीसदी नीचे आ चुका है। वहीं इस महीने की शुरुआत से अबतक शेयर में करीब 45 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

टेक्निकल चार्ट पर, कल्याण ज्वैलर्स के शेयर अभी भी 'ओवरसोल्ड' जोन में बने हुए हैं। इसका रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) अभी 22.5 अंक पर है। 30 से नीचे का RSI किसी भी शेयर के ओवरसोल्ड जोन में जाने का संकेत देता है।

कल्याण ज्वैलर्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन इस महीने की शुरुआत में 2 जनवरी को 82,000 करोड़ रुपये था। लेकिन अब यह घटकर केवल 45,527 करोड़ रुपये रह गया है। महज दो हफ्तों में कंपनी ने अपने मार्केट वैल्यू में करीब 36,000 करोड़ रुपये से अधिक की गिरावट देखी है।


इस बीच कल्याण ज्वैलर्स के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, रमेश कल्याणरामन ने हमारे सहयोगी CNBCTV18 के साथ बातचीत में निवेशकों को शॉर्ट-टर्म उतार-चढ़ाव से आगे बढ़कर लॉन्ग टर्म नजरिया पनाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, "कुछ दिनों के उतार-चढ़ाव को नजरअंदाज कर लॉन्ग टर्म अपडेट पर ध्यान देना जरूरी है।" उन्होंने यह भी कहा कि, "पिछले ढाई सालों में, कल्याण ज्वेलर्स ने लगातार मजबूत प्रदर्शन किया है। अभी शेयर बाजार में देख जा रही शॉर्ट-टर्म गिरावट के पीछे मुनाफावसूली, करेक्शन या मैक्रोइकोनॉमिक कारण जिम्मेदार हो सकते हैं।"

कल्याण ज्वैलर्स 30 दिसंबर को जारी करेगी नतीजे

कल्याण ज्वेलर्स के शेयरों में इस महीने की शुरुआत में दिसंबर तिमाही का बिजनेस अपडेट आने के बाद से ही गिरावट देखी जा रही है। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि निवेशकों की ओर से मुनाफावसूली और बाजार की मौजूदा परिस्थितियों ने इस गिरावट को और गहरा कर दिया है। कंपनी ने बताया कि वह आगामी 30 जनवरी को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेगी।

यह भी पढ़ें- शेयर बाजार में इन 5 कारणों से भारी गिरावट, सेंसेक्स 842 अंक टूटा, बस 2 घंटे में ₹8 लाख करोड़ डूबे

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Jan 27, 2025 2:52 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।