Credit Cards

क्यों गिर रहा कल्याण ज्वेलर्स का शेयर? 9 दिन में 32% टूटा भाव, आज भी लगा 10% का लोअर सर्किट

Kalyan Jewellers Shares: कल्याण ज्वैलरी के शेयरों में गिरावट का सिलसिला बुधवार 15 जनवरी को भी जारी रहा। केरल मुख्यालय वाली इस ज्वैलरी कंपनी के शेयर ने आज अपनी 10% की लोअर सर्किट सीमा को छू लिया। आज की गिरावट के साथ ही पिछले 9 दिने में कल्याण ज्वैलर्स शेयरों का भाव 32 फीसदी गिर चुका है। कंपनी के शेयरों में दिसंबर तिमाही के कारोबारी अपडेट जारी होने के बाद से ही गिरावट देखी जा रही है

अपडेटेड Jan 15, 2025 पर 9:51 PM
Story continues below Advertisement
Kalyan Jewellers Shares: कल्याण ज्वैलर्स का का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू ग्रोथ दिसंबर तिमाही में 39% रहा

Kalyan Jewellers Shares: कल्याण ज्वैलरी के शेयरों में गिरावट का सिलसिला बुधवार 15 जनवरी को भी जारी रहा। केरल मुख्यालय वाली इस ज्वैलरी कंपनी के शेयर ने आज अपनी 10% की लोअर सर्किट सीमा को छू लिया। आज की गिरावट के साथ ही पिछले 9 दिने में कल्याण ज्वैलर्स शेयरों का भाव 32 फीसदी गिर चुका है। कंपनी के शेयरों में दिसंबर तिमाही के कारोबारी अपडेट जारी होने के बाद से ही गिरावट देखी जा रही है। हालांकि कंपनी ने अपने कारोबारी अपडेट में मजबूत ग्रोथ की जानकारी दी थई।

कल्याण ज्वैलर्स ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू ग्रोथ 39 फीसदी रहा। वहीं कंपनी के इंडिया बिजनेस में तीसरी तिमाही के दौरान 41% की बढ़ोतरी हुई, जिसमें त्योहारी और शादी के सीजन के दौरान सोने और स्टडेड ज्वेलरी की मजबूत मांग रही। साथ की कंपनी की सेम-स्टोर-सेल्स-ग्रोथ 24% रही। कंपनी ने 31 दिसंबर को खत्म हुई तिमाही में भारत में 24 नए शोरूम लॉन्च किए और मौजूदा तिमाही के दौरान कई और शोरूम खोलने की योजना है।

निवेशकों को लंबी अवधि पर ध्यान देने की सलाह

कल्याण ज्वेलर्स के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, रमेश कल्याणारमण ने निवेशकों को सलाह दी कि वे कुछ दिनों के उतार-चढ़ाव से प्रभावित न हों और लंबी अवधि के प्रदर्शन पर फोकस करें। उन्होंने कहा, "पिछले ढाई सालों में कल्याण ज्वेलर्स ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। मौजूदा गिरावट मुनाफावसूली, करेक्शन, या इकोनॉमी से जुड़े कारणों की वजह हो सकती है। यह निवेशकों के लिए एक अच्छा मौका हो सकता है।"


टेक्निकल सेटअप

कल्याण ज्वैलर्स के शेयर फिलहाल, वित्त वर्ष 2026 की अनुमानित अर्निंग्स के 67 गुना प्राइस-टू-अर्निंग्स पर कारोबार कर रहे हैं। टेक्निकल चार्ट पर कल्याण ज्वैलर्स का शेयर ओवरसोल्ड ज़ोन में फिसल गया है। स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 29.4 पर है, जो इसे ओवरसोल्ड जोन में रखता है। यह संकेत देता है कि स्टॉक जल्द ही रिकवरी कर सकता है। कल्याण ज्वेलर्स का स्टॉक 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से नीचे ट्रेड कर रहा है। स्टॉक का बीटा 0.7 है, जो बताता है कि यह कम अस्थिर है।

एनालिस्ट्स की राय

कल्याण ज्वैलर्स को कवर करने वाले 9 में से 8 एनालिस्ट्स ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है, जबकि एक ने इसे 'बेचने' की सलाह दी है। इस शेयर को सबसे अधिक टारगेट प्राइस मोतीलाल ओसवाल ने 875 रुपये का दिया है। वहीं वेंचुरा सिक्योरिटीज ने इसे सबसे कम 672 का टारगेट प्राइस देते हुए बेचने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें- Axis Bank के शेयर गिरे, 14 महीने के निचले स्तर पर आया भाव, आने वाले हैं तीसरी तिमाही के नतीजे

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।