Kalyan Jewellers Share Price: कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों की गिरावट आज थम ही गई। इससे पहले लगातार तीन कारोबारी दिनों में यह करीब 16 फीसदी टूटा था। हालांकि अब एसेट मैनेजर मोतीलाल ओसवाल एएमसी की एक सफाई पर शेयरों ने आज जोरदार वापसी की और इंट्रा-डे में यह 9 फीसदी से अधिक उछल गया। इससे पहले 11 कारोबारी दिनों में कल्याण ज्वैलर्स के निवेशकों को 30 हजार करोड़ रुपये साफ हो गए थे और शेयर 36 फीसदी से अधिक नीचे आ गए थे। इन 11 दिनों में यह 10 दिन कमजोर हुआ था और सिर्फ 14 जनवरी को ही 4 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ था।