Get App

36% टूटने के बाद संभला Kalyan Jewellers, मोतालाल ओसवाल एएमसी के इस बयान पर लौटे निवेशक

Kalyan Jewellers Share Price: कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में इस महीने भारी उठा-पटक दिखी। 2 जनवरी को रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद अगले 7 कारोबारी दिनों तक लगातार यह 27 फीसदी से अधिक फिसल गया था। हालांकि 14 जनवरी को इसमें 4% से अधिक रिकवरी हुई लेकिन फिर तीन कारोबारी दिनों में यह 16 फीसदी टूट गया। आज फिर इसमें जोरदार रिकवरी हुई

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 20, 2025 पर 4:51 PM
36% टूटने के बाद संभला Kalyan Jewellers, मोतालाल ओसवाल एएमसी के इस बयान पर लौटे निवेशक
कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। 11 महीने में यह करीब 147 फीसदी उछलकर 2 जनवरी 2025 को यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था।

Kalyan Jewellers Share Price: कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों की गिरावट आज थम ही गई। इससे पहले लगातार तीन कारोबारी दिनों में यह करीब 16 फीसदी टूटा था। हालांकि अब एसेट मैनेजर मोतीलाल ओसवाल एएमसी की एक सफाई पर शेयरों ने आज जोरदार वापसी की और इंट्रा-डे में यह 9 फीसदी से अधिक उछल गया। इससे पहले 11 कारोबारी दिनों में कल्याण ज्वैलर्स के निवेशकों को 30 हजार करोड़ रुपये साफ हो गए थे और शेयर 36 फीसदी से अधिक नीचे आ गए थे। इन 11 दिनों में यह 10 दिन कमजोर हुआ था और सिर्फ 14 जनवरी को ही 4 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ था।

आज की बात करें तो मोतीलाल ओसवाल एएमसी के बयान पर इंट्रा-डे में BSE पर 9.43 फीसदी उछलकर 548.95 रुपये पर पहुंच गया था। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज यह 5.88 फीसदी के उछाल के साथ 531.15 रुपये के भाव (Kalyan Jewellers Share Price) पर बंद हुआ है।

Kalyan Jewellers को लेकर Motilal Oswal AMC ने क्या दी सफाई

मोतालाल ओसवाल एएमसी ने कल्याण ज्वैलर्स में निवेश को लेकर अफवाह को लेकर सफाई दी है। फंड हाउस ने इन आरोपों को खारिज किया कि इसके मनी मैनेजर्स को कल्याण ज्वैलर्स में निवेश के लिए घूस दी गई थी। एएमसी ने कहा कि ये आरोप उसकी छवि खराब करने के लिए ही उस पर और उसके ऑफिशियल्स पर लगाए गए हैं। बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर यह अफवाह तेजी से फैल रही थी कि मोतालाल ओसवाल एएमसी के फंड मैनेजर्स को कल्याण ज्वैलर्स में निवेश के लिए घूस दी गई थी और इसे लेकर फंड हाउस ने कार्रवाई करते हुए कुछ मैनेजर्स को निकाल भी दिया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें