17 जनवरी से लेकर 30 अप्रैल के बीच 84 कंपनियों के 1,143.5 करोड़ शेयर ट्रेडिंग के लिए फ्री हो जाएंगे। इसमें से 529 करोड़ शेयर तो सिर्फ एक ही कंपनी- बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) से जुड़े हैं। इसकी 64 फीसदी आउटस्टैंडिंग इक्विटी अप्रैल तक फ्री हो जाएगी। हालांकि ध्यान दे कि फ्री होने यानी लॉक-इन पीरियड खत्म होने का मतलब शेयरों की बिक्री से नहीं है बल्कि ये है इनके होल्डर्स इसे बेचना चाहें तो बेच सकेंगे। ब्रोकरेज फर्म नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च ने इसे लेकर लिस्ट तैयार की है। चेक करें कि किन कंपनियों में एक महीने, 6 महीने, एक साल और डेढ़ साल का लॉक-इन खत्म होने वाला है। बता दें कि यह लिस्ट इसलिए अहम होती है कि कुछ शेयरों का लॉक-इन पीरियड खत्म होने पर इनके भाव में काफी उतार-चढ़ाव दिखता है।
इन शेयरों के एक महीने का लॉक-इन पीरियड होगा खत्म
इंटरनेशनल जेमोलॉजिटल इंस्टीट्यूट, ममता मशीनरी, कॉनकॉर्ड एंवायरो सिस्टम्स, डैम कैपिटल एडवाइजर्स, सेनोरेस फार्मा और वेंटिव हॉस्पिटैलिटी समेत कई कंपनियों के कुछ शेयरों का एक महीने का लॉक-इन पीरियड खत्म हो जाएगा।
इन शेयरों के 6 महीने का लॉक-इन पीरियड होगा खत्म
इस लिस्ट में हुंडई मोटर इंडिया समेत 30 कंपनियां हैं। हुंडई मोटर देश का सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आई थी। खास बात ये है कि इस सूची के तहत 70 फीसदी तक आउटस्टैंडिंग शेयर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।
1 साल का लॉक-इन पीरियड होगा खत्म
ईपैक ड्यूरेबल्स, समेत 9 कंपनियों के शेयरों के लिए एक साल का लॉक-इन पीरियड खत्म होगा।
1.5 साल का लॉक-इन पीरियड होगा खत्म
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, टीवीएस सप्लाई चेन, नेटवेब टेक समेत कई कंपनियों के 20 फीसदी आउटस्टैंडिंग इक्विटी का डेढ़ साल का लॉक इन खत्म होगा।