83 कंपनियों के 1100 करोड़ शेयरों का लॉक-इन होने वाला है खत्म, 524 करोड़ शेयर तो सिर्फ एक ही कंपनी के, चेक करें पूरी लिस्ट

17 जनवरी से लेकर 30 अप्रैल के बीच 84 कंपनियों के 1,143.5 करोड़ शेयर ट्रेडिंग के लिए फ्री हो जाएंगे। इसमें से 529 करोड़ शेयर तो सिर्फ एक ही कंपनी के हैं। चेक करें कि किन कंपनियों में एक महीने, 6 महीने, एक साल और डेढ़ साल का लॉक-इन खत्म होने वाला है। बता दें कि यह लिस्ट इसलिए अहम होती है कि कुछ शेयरों का लॉक-इन पीरियड खत्म होने पर इनके भाव में काफी उतार-चढ़ाव दिखता है

अपडेटेड Jan 20, 2025 पर 11:37 AM
Story continues below Advertisement
फ्री होने यानी लॉक-इन पीरियड खत्म होने का मतलब शेयरों की बिक्री से नहीं है बल्कि ये है इनके होल्डर्स इसे बेचना चाहें तो बेच सकेंगे।

17 जनवरी से लेकर 30 अप्रैल के बीच 84 कंपनियों के 1,143.5 करोड़ शेयर ट्रेडिंग के लिए फ्री हो जाएंगे। इसमें से 529 करोड़ शेयर तो सिर्फ एक ही कंपनी- बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) से जुड़े हैं। इसकी 64 फीसदी आउटस्टैंडिंग इक्विटी अप्रैल तक फ्री हो जाएगी। हालांकि ध्यान दे कि फ्री होने यानी लॉक-इन पीरियड खत्म होने का मतलब शेयरों की बिक्री से नहीं है बल्कि ये है इनके होल्डर्स इसे बेचना चाहें तो बेच सकेंगे। ब्रोकरेज फर्म नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च ने इसे लेकर लिस्ट तैयार की है। चेक करें कि किन कंपनियों में एक महीने, 6 महीने, एक साल और डेढ़ साल का लॉक-इन खत्म होने वाला है। बता दें कि यह लिस्ट इसलिए अहम होती है कि कुछ शेयरों का लॉक-इन पीरियड खत्म होने पर इनके भाव में काफी उतार-चढ़ाव दिखता है।

इन शेयरों के एक महीने का लॉक-इन पीरियड होगा खत्म

इंटरनेशनल जेमोलॉजिटल इंस्टीट्यूट, ममता मशीनरी, कॉनकॉर्ड एंवायरो सिस्टम्स, डैम कैपिटल एडवाइजर्स, सेनोरेस फार्मा और वेंटिव हॉस्पिटैलिटी समेत कई कंपनियों के कुछ शेयरों का एक महीने का लॉक-इन पीरियड खत्म हो जाएगा।

स्टॉक डेट टोटल शेयर % आउटस्टैंडिंग
Waaree Energies Jan 22, 2025 40 लाख 1%
Godavari Biorefineries Jan 27, 2025 1.0 करोड़ 20%
Sagility India Feb 7, 2025 15.8 करोड़ 3%
Niva Bupa Health Insurance Feb 10, 2025 6.7 करोड़ 4%
ACME Solar Holdings Feb 10, 2025 2.3 करोड़ 4%
NTPC Green Energy Feb 24, 2025 18.3 करोड़ 2%
Vishal Mega Mart March 17, 2025 15.4 करोड़ 3%
Quadrant Future Tek April 11, 2025 20 लाख 6%


इन शेयरों के 6 महीने का लॉक-इन पीरियड होगा खत्म

इस लिस्ट में हुंडई मोटर इंडिया समेत 30 कंपनियां हैं। हुंडई मोटर देश का सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आई थी। खास बात ये है कि इस सूची के तहत 70 फीसदी तक आउटस्टैंडिंग शेयर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।

स्टॉक डेट टोटल शेयर % आउटस्टैंडिंग
Unicommerce Esolutions Feb 10, 2025 4.5 करोड़ 44%
Ceigall India Feb 10, 2025 10.8 करोड़ 62%
Northern Arc Capital Feb 17, 2025 9.9 करोड़ 61%
Akums Drugs and Pharma Feb 3, 2025 9.4 करोड़ 60%
Brainbees Feb 10, 2025 33.5 करोड़ 69%
Premier Energies Feb 28, 2025 10.6 करोड़ 23%
Western Carriers March 24, 2025 5.3 करोड़ 52%
Arkade Developers April 7, 2025 3.0 करोड़ 16%
Godavari Biorefineries April 29, 2025 20 लाख 5%

1 साल का लॉक-इन पीरियड होगा खत्म

ईपैक ड्यूरेबल्स, समेत 9 कंपनियों के शेयरों के लिए एक साल का लॉक-इन पीरियड खत्म होगा।

स्टॉक डेट टोटल शेयर % आउटस्टैंडिंग
Epack Durables Jan 27, 2025 1.1 करोड़ 12%
BLS E Services Feb 6, 2025 4 1 करोड़ 45%
Juniper Hotels Feb 27, 2025 12 8 करोड़ 58%
GPT Healthcare Feb 27, 2025 3.7 करोड़ 46%
Exicom Telesystems March 3, 2025 4.4 करोड़ 36%
Platinum Industries Mar 11, 2025 2.8 करोड़ 51%
Bharat Highways INVIT March 12, 2025 19.3 करोड़ 44%
SRM Contractors April 11, 2025 1.2 करोड़ 53%
Bajaj Housing Finance April 15, 2025 529.1 करोड़ 64%

1.5 साल का लॉक-इन पीरियड होगा खत्म

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, टीवीएस सप्लाई चेन, नेटवेब टेक समेत कई कंपनियों के 20 फीसदी आउटस्टैंडिंग इक्विटी का डेढ़ साल का लॉक इन खत्म होगा।

Barflex Polyfilms IPO Listing: फ्लैट एंट्री ने किया निराश, लेकिन लिस्ट होते ही शेयर पहुंचे अपर सर्किट पर

Laxmi Dental IPO Listing: ₹428 का शेयर ₹528 पर लिस्ट, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी डिटेल्स

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Jan 20, 2025 11:37 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।