Kalyan Jewellers Share Price: दिग्गज ज्वैलरी कंपनी कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers) के शेयर आज एक ब्लॉक डील के चलते 11 फीसदी से अधिक टूट गए। यह गिरावट 13 हफ्ते की सबसे बड़ी गिरावट है। जिस ब्लॉक डील के चलते यह हुआ है, उसके तहत कंपनी की 2.7 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर शेयरों का लेन-देन हुआ है। हालांकि खरीदार और बेचने वाली पार्टी का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन कुछ दिन पहले एक जानकारी आई थी कि प्राइवेट इक्विटी फर्म वारबर्ग पिनकस (Warburg Pincus) की हाईडेल इनवेस्टमेंट्स (Highdell Investment) अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचना चाहती है।
इससे पहले इस पीई फर्म ने पीवीआर (PVR) की 2.49 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी थी। कल्याण ज्वैलर्स के शेयर बीएसई पर फिलहाल 8.88 की गिरावट के साथ 108.20 रुपये पर ट्रेड हो रहे हैं। इंट्रा-डे में यह 11 फीसदी टूटकर 105.65 रुपये तक फिसल गया था। हालांकि एक्सपर्ट्स इस स्टॉक को लेकर अभी भी बुलिश हैं।
अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म को 100% रिटर्न
सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-टीवी19 को जानकारी मिली थी कि कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों की ब्लॉक डील के लिए 110 रुपये का फ्लोर प्राइस फिक्स किया गया। यह डील 288 करोड़ रुपये की थी। दिसंबर 2022 तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक वारबर्ग पिनकस की कल्याण ज्वैलर्स में 23.8 फीसदी हिस्सेदारी थी और अब ब्लॉक डील के बाद यह गिरकर 26.36 फीसदी पर आ जाएगी। कंपनी के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म को ये शेयर एक खेप में 50 रुपये के भाव और दूसरी खेप 56 रुपये के भाव में मिले थे यानी कि 110 रुपये के फ्लोर प्राइस के हिसाब से वारबर्ग पिनकस को करीब 100 फीसदी रिटर्न मिला है।
ब्रोकरेज का क्या है रुझान
सोने की बढ़ती कीमतों के चलते इसके कारोबार में मजबूती आई है। कल्याण ज्वेलर्स की इस साल दक्षिण भारत के बाहर 52 शोरूम खोलने की योजना है। इसमें 1,300 करोड़ रुपये का खर्च आएगा जिसका बड़ा हिस्सा फ्रेंचाइजी उठाएंगे। दक्षिण भारत के बाहर कंपनी का देश में 35 फीसदी कारोबार है और अब इसका लक्ष्य इसे 50 फीसदी तक ले जाना है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक इसे ब्रोकरेजेज की तरफ से छह बाय कॉल मिले हैं। वहीं होल्ड और सेल कॉल नहीं मिली है। इसमें निवेश के लिए औसत टारगेट प्राइस 156.50 रुपये है।
घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक वित्त वर्ष 2024 में कल्याण ज्वैलर्स का रेवेन्यू कम से कम 15 फीसदी बढ़ेगा। ब्रोकरेज ने इसमें निवेश के लिए 160 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। सेंट्रम ब्रोकिंग के एनालिस्ट्स भी मिडिल-ईस्ट में में विस्तार और युवाओं के हिसाब से नए डिजाइन लाने की स्ट्रैटजी के चलते कल्याण ज्वैलर्स को लेकर पॉजिटिव हैं।
Kalyan Jewellers ने दिया शानदार रिटर्न
2021 में लिस्टिंग के बाद से इसके शेयरों में शानदार तेजी आई है। पिछले साल 11 जून 2022 को यह 55.40 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर था यानी कि उस समय के हिसाब से अब तक यह निवेशकों की पूंजी दोगुनी बढ़ा चुका है। पिछले साल 29 दिसंबर 2022 को यह 134 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर था।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।