Credit Cards

SBI को बिना मांगे ही मिल गया 8800 करोड़ का फंड, CAG की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा

देश के सबसे बड़े बैंक SBI को सरकार ने बिना मांगे 8800 करोड़ रुपये दिए हैं। यह पैसा इसे वित्त वर्ष 2017-18 में मिला था। कैग की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। कैग की रिपोर्ट के मुताबिक एसबीआई देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है तो क्रेडिट ग्रोथ के लिए डीएफएस ने 8800 करोड़ रुपये दे दिए। रिपोर्ट के मुताबिक डीएफएस ने इसके लिए अपने ही मानकों पर विचार नहीं किया

अपडेटेड Mar 28, 2023 पर 10:21 AM
Story continues below Advertisement
CAG की रिपोर्ट के मुताबिक SBI को पैसे देने के लिए डीएफएस ने अपने मानक के हिसाब से कैपिटल की जरूरतों का एसेसमेंट भी नहीं किया। यह खुलासा कैग की 2023 की कंप्लॉयंस ऑडिट रिपोर्ट नंबर 1 से हुआ है।

बिना मांगे ही देश के सबसे बड़े बैंक को सरकार से करोड़ो का फंड मिल गया है। डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज (DFS) ने रीकैपिटलाइजेशन के लिए देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को 8800 करोड़ रुपये दिए हैं। हालांकि दिलचस्प बात यह है कि एसबीआई ने इन पैसों की मांग ही नहीं की थी यानी बिना मांगे ही एसबीआई को वित्त वर्ष 2017-18 में डीएफएस से ये पैसे मिले थे। यह खुलासा कैग की रिपोर्ट से हुआ है जिसे सोमवार को संसद में पेश किया गया था। कैग की रिपोर्ट के मुताबिक एसबीआई देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है तो क्रेडिट ग्रोथ के लिए डीएफएस ने 8800 करोड़ रुपये दे दिए।

अपने ही नियमों के हिसाब से भी नहीं किया एसेसमेंट

कैग की रिपोर्ट के मुताबिक एसबीआई को पैसे देने के लिए डीएफएस ने अपने मानक के हिसाब से कैपिटल की जरूरतों का एसेसमेंट भी नहीं किया। यह खुलासा कैग की 2023 की कंप्लॉयंस ऑडिट रिपोर्ट नंबर 1 से हुआ है। डीएफएस केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत काम करती है। इस रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि सरकारी बैंकों को पैसे देने के लिए डीएफएस ने आरबीआई के नियमों के अतिरिक्त बैंकों को फंड देने पर विचार किया।


Walt Disney में 7000 एंप्लॉयीज की छंटनी शुरू, अभी चल रहा पहला राउंड

आरबीआई ने पहले ही भारतीय बैंकों पर अतिरिक्त एक फीसदी की अतिरिक्त पूंजी की जरूरत बताई थी। इसके चलते बैंकों को 7785.81 करोड़ रुपये का एक्स्ट्रा फंड जारी हुआ है। डीएफएस ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र को वित्त वर्ष 2019-20 में 831 करोड़ रुपये दिए थे जबकि बैंक ने 798 करोड़ रुपये मांगे थे। डीएफएस ने 33 करोड़ रुपये के सरेंडर की स्थिति को रोकने के लिए मांग से ज्यादा पैसे दिए थे।

सरकार बैंकों को क्यों देती है पैसे

सरकार पब्लिक सेक्टर बैंकों (PSBs) को उनकी नियामकीय जरूरतों को पूरा करने, आबीआई के प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन (PCA) फ्रेमवर्क से बाहर आने और विलय के चलते कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए फंड देती है। हालांकि यह फंड एसेसमेंट के बाद ही जारी होता है। इसके अलावा सरकार आरबीआई के नियमों के हिसाब से बैंकों के क्रेडिट ग्रोथ समेत कई चीजों की निगरानी करती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Mar 28, 2023 9:54 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।