धनतेरस से पहले अच्छी खरीदारी से ज्वेलरी स्टॉक्स की चमक बढ़ी, एक महीने में 30% तक रिटर्न

एक महीने में ज्वेलरी कंपनियों के स्टॉक्स का रिटर्न शानदार रहा है। यह करीब 30 फीसदी तक है। इस दौरान निफ्टी के सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले BPCL के स्टॉक का रिटर्न करीब 10 फीसदी रहा है। ज्वेलरी कंपनियों के स्टॉक्स में तेजी की वजह त्योहारी सीजन खासकर धनतेरस की खरीदारी हो सकती है

अपडेटेड Nov 09, 2023 पर 10:22 AM
Story continues below Advertisement
धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। कुछ लोग इस मौके पर चांदी में निवेश करते हैं। माना जाता है कि इस मौके पर सोना-चांदी खरीदने से पूरे साल घर-परिवार में समृद्धि बनी रहती है। इस बार धनतेरस 10 नवंबर को है। दिवाली इस साल 12 नवंबर को मनाई जाएगी।

दिवाली पर ज्वेलरी की अच्छी खरीदारी दिखी है। इसका असर ज्वेलरी से जुड़े स्टॉक्स पर पड़ा है। Kalyan Jewellers, Tribhovandas Bhimji Zaveri, Senco और PC Jeweller के स्टॉक्स में एक हफ्ते में 16 फीसदी तक का उछाल आया है। एक महीने में इन स्टॉक्स का रिटर्न और भी ज्यादा है। यह करीब 30 फीसदी है। इस अवधि में निफ्टी का रिटर्न इससे काफी कम है। यहां तक कि निफ्टी के सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले BPCL के स्टॉक का रिटर्न भी करीब 10 फीसदी रहा है। ज्वेलरी कंपनियों के स्टॉक्स में तेजी की वजह त्योहारी सीजन खासकर धनतेरस की खरीदारी हो सकती है। धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। कुछ लोग इस मौके पर चांदी में निवेश करते हैं। माना जाता है कि इस मौके पर सोना-चांदी खरीदने से पूरे साल घर-परिवार में समृद्धि बनी रहती है। इस बार धनतेरस 10 नवंबर को है। दिवाली इस साल 12 नवंबर को मनाई जाएगी।

फेस्टिव सीजन में अच्छी डिमांड

कल्याण ज्वेलर्स के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर रमेश कल्याणरमन ने कहा कि फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। वेडिंग सीजन भी नजदीक आ चुका है। हमें दिवाली से पहले अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। उम्मीद है कि यह खरीदारी जनवरी 2024 तक जारी रहेगी। धनतेरस पर जिस तरह की प्र-बुकिंग दिखी है, उससे हमें पॉजिटिव कंज्यूमर सेंटिमेंट का पता चलता है। ज्वेलरी इंडस्ट्री को इस साल लंबे वेडिंग सीजन का का भी फायदा मिलने की उम्मीद है। स्टडेड ज्वेलरी और हेवीवेट फेस्टिव रेंज में ग्राहकों की ज्यादा दिलचस्पी दिख रही है।


यह भी पढ़ें : Hot Stocks Today : ओएनजीसी, Titan Company और Chambal Fertilisers में शॉर्ट टर्म में हो सकती है शानदार कमाई

युवा भी खरीद रहे हैं गोल्ड ज्वेलरी

कल्याणरमन ने बताया कि युवाओं और मिलेनियल कंज्यूमर्स की दिलचस्पी इस बार ज्वेलरी में देखने को मिल रही है। ट्रेडिशनल टेंपल ज्वेलरी, पोलकी और अनकट ज्वेलरी पिसेज की भी ज्यादा मांग दिख रही है। इंडस्ट्री शादियों के सीजन के लिए तैयार हो रही है। ऐसे में हमें आगे भी ग्राहकों की खरीदारी में दिचस्पी बने रहने की उम्मीद है। दूसरे बड़े ज्वेलर्स ने भी बिक्री में उछाल के बारे में बताया है। उनका कहना है कि धनतेरस पर स्ट्रॉन्ग डिमांड दिख रही है। ज्यादातर इलाकों में इसी तरह का ट्रेंड दिख रहा है।

gold stocks shine

गोल्ड ने एक साल में दिया अच्छा रिटर्न

इस साल गोल्ड और सिल्वर में अच्छी तेजी आई है। इसकी वजह जियोपॉलिटिकल टेंशन है। कई देशों के केंद्रीय बैंकों ने भी गोल्ड की खरीदारी बढ़ाई है। इस साल की शुरुआत में गोल्ड 2,070 डॉलर प्रति औंस के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया था। उसके बाद इसमें गिरावट आई, जिससे यह 1,800 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर आ गया । फिर से यह 2,000 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। इधर, घरेलू बाजार में 24-कैरेट प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत मुंबई में 7 नवंबर को 60,400 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। मुंबई में बीते एक महीने में सोने का भाब करीब 6.9 फीसदी चढ़ा है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 09, 2023 10:17 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।