Kaynes Tech shares: इस शेयर में हो रही थी इनसाइडर ट्रेडिंग? SEBI ने भेजा नोटिस, 9% से अधिक गिर गया भाव

Kaynes Tech shares: केन्स टेक्नोलॉजी के शेयरों में बुधवार 12 मार्च को 9 फीसदी से अधिक की तेज गिरावट देखी गई। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि शेयर मार्केट की रेगुलेटर, सेबी (SEBI) ने इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोपों में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, रमेश कुन्हिकन्नन को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सुबह 9.25 बजे के करीब, कंपनी के शेयर करीब 9.5 फीसदी गिरकर 3,898 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे

अपडेटेड Mar 12, 2025 पर 11:22 AM
Story continues below Advertisement
Kaynes Tech shares: कंपनी के शेयरों का भाव अब 7,822 रुपये के हालिया शिखर से करीब आधा हो चुका है

Kaynes Tech shares: केन्स टेक्नोलॉजी के शेयरों में बुधवार 12 मार्च को 9 फीसदी से अधिक की तेज गिरावट देखी गई। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि शेयर मार्केट की रेगुलेटर, सेबी (SEBI) ने इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोपों में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, रमेश कुन्हिकन्नन को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सुबह 9.25 बजे के करीब, कंपनी के शेयर करीब 9.5 फीसदी गिरकर 3,898 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। यह पिछले 6 हफ्तों में इस शेयर में आई सबसे बड़ी गिरावट है। इसके साथ ही कंपनी के शेयरों का भाव अब इसके 7,822 रुपये के हालिया शिखर से करीब 50 फीसदी तक गिर चुका है।

केन्स टेक्नोलॉजी ने मंगलवार 11 मार्च को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया, "हम यह सूचित करना चाहते हैं कि केन्स टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर (नोटिसी) श्री रमेश कुन्हिकन्नन को SEBI से 10 मार्च 2025 को एक कारण बताओ नोटिस मिला है।"

सेबी ने अपने नोटिस में आरोप लगाया कि कंपनी ने 31 मार्च 2023 को समाप्त वित्तीय नतीजों से जुड़े स्ट्रक्चर्ड डिजिटल डेटाबेस (SDD) के रखरखाव में अनियमितताएं बरतीं, जो सेबी (प्रोहिबिशन ऑफ इनसाइडर ट्रेडिंग) रेगुलेशन, 2015 के तहत संदिग्ध उल्लंघन का मामला बनता है।


कंपनी ने बताया कि वह फिलहाल इस कारण बताओ नोटिस की समीक्षा कर रही है और इस मामले में उचित कानूनी कदम उठाएगी। कंपनी ने कहा, "हम फिलहाल नोटिस के तथ्यों की समीक्षा कर रहे हैं और SEBI को समय पर जवाब देने सहित सभी उचित कानूनी और प्रक्रियात्मक कदम उठाएंगे। कंपनी कानूनी और नियामकीय ढांचे के मुताबिक इस मामले को हल करने के लिए SEBI के साथ पूर्ण सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

केन्स टेक्नोलॉजी के शेयर को कवर करने वाले 23 में 17 एनालिस्ट्स ने इस शेयर को "buy" रेटिंद दी हुई है। वहीं 5 ने इसे होल्ड करने और सिर्फ एक एनालिस्ट्स ने इसे बेचने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें- IndusInd Bank Shares: इंडसइंड बैंक के शेयरों में उछाल, दिन के निचले स्तर से 14% चढ़ा भाव, एक बयान से आई तेजी

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।