Credit Cards

KEI Industries: कंपनी के 2 प्लांट्स में लेबर्स ने की हड़ताल, हर दिन ₹8 करोड़ का घाटा, शेयर प्राइस धड़ाम

KEI Industries Share Price: कंपनी ने एक दिन पहले शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि वह रखोली और चिंचपाड़ा प्लांट्स में लेबर्स ने स्ट्राइक की है, जिसके चलते उत्पादन ठप हो गया है और कारोबार आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है। ये दोनों प्लांट्स दादरा व नगर हवेली और दमन व दीव केंद्र शासित प्रदेश में स्थित हैं

अपडेटेड Jun 20, 2024 पर 11:00 AM
Story continues below Advertisement
KEI Industries Shares: कंपनी ने चिंचपाड़ा प्लांट्स में FY24 में 84 करोड़ का कैपिटल एक्सपेंडिचर किया

KEI Industries Share Price: तार और केबल बनाने वाली कंपनी केईआई इंडस्ट्रीज (KEI Industries) के शेयरों में आज 20 जून को लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गई। यह गिरावट के कंपनी के दो प्लाटंस में हड़ताल की खबर के बाद आई है। KEI इंडस्ट्रीज ने एक दिन पहले शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि वह रखोली और चिंचपाड़ा प्लांट्स में लेबर्स ने स्ट्राइक की है, जिसके चलते उत्पादन ठप हो गया है और कारोबार आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है। ये दोनों प्लांट्स दादरा व नगर हवेली और दमन व दीव केंद्र शासित प्रदेश में स्थित हैं।

कंपनी का अनुमान है कि हड़ताल के कारण प्रतिदिन 8 करोड़ रुपये के उत्पादन का नुकसान होगा। हालांकि कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि सभी एसेट्स पहले से इंश्योरेंस के जरिए कवर हैं।

KEI इंडस्ट्रीज ने यह भी कहा कि कंपनी के बाकी प्लांट्स में कोई हड़ताल नहीं है और वे इस मुद्दे को बातचीत के जरिए सुलझाने के लिए लेबर्स कॉन्ट्रैक्टर्स और लेबर्स के साथ लगातार संवाद कर रहे हैं। कंपनी ने यह भी कहा कि लेबर्स की मांगों में एक मांग अधिक मजदूरी का भी है, जो कंपनी के मैनेजमेंट के मुताबिक "पूरी तरह अनुचित है।"


कंपनी ने अपने चिंचपाड़ा प्लांट्स में वित्त वर्ष 2024 में 84 करोड़ रुपये का कैपिटल एक्सपेंडिचर किया था। मार्च तिमाही के नतीजों के बाद आयोजित एक अर्निंग्स कॉल में कंपनी ने बताया था कि वह चिंचपाड़ा प्लांट्स तारों और केबल्स की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर करना जारी रखेंगे, इसके लिए वे अगले एक से दो महीनों में 65 करोड़ रुपये और खर्च करेंगे।

KEI इंडस्ट्रीज ने बताया था कि मार्च तिमाही में उसके 676 करोड़ रुपये के घरेलू इंस्टीट्यूशनल वायर और केबल की बिक्री थी, जो एक साल पहले इसी तिमाही में लगभग 692 करोड़ रुपये था। हालांकि यह साफ नहीं है कि इस बिक्री में उन 2 प्लांट्स का कितना योगदान था, जो फिलहाल हड़ताल का सामना कर रही हैं।

NSE पर सुबह 10.45 बजे करीब, KEI इंडस्ट्रीज के शेयर 2.15 फीसदी की गिरावट के साथ 4,339.80 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इससे पहले 19 जून को कंपनी के शेयर 5.5% गिरकर ₹4,429.9 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। साल 2024 में अब तक शेयर में इस शेयर में करीब 36% की तेजी है। वहीं पिछले 12 महीनों में इसने लगभग 94 फीसदी का रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें- SBI के शेयरों में आ सकती है 22% तक गिरावट, विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने इन कारणों से घटा दी स्टॉक की रेटिंग

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।