Get App

KEI Industries के शेयरों में 11% की शानदार तेजी, Q3 में पॉजिटिव आंकड़ों से बढ़ा निवेशकों का भरोसा

KEI Industries Share price: दिसंबर तिमाही में KEI इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 150.6 करोड़ रुपये से 9.4 फीसदी बढ़कर 164.8 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का रेवेन्यू भी पिछले साल की समान तिमाही के 2059.3 करोड़ रुपये की तुलना में लगभग 20 फीसदी बढ़कर 2,467.2 करोड़ रुपये हो गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 23, 2025 पर 4:45 PM
KEI Industries के शेयरों में 11% की शानदार तेजी, Q3 में पॉजिटिव आंकड़ों से बढ़ा निवेशकों का भरोसा
KEI इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज 23 जनवरी को करीब 11 फीसदी तक की शानदार तेजी देखी गई।

KEI Industries Share: KEI इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज 23 जनवरी को करीब 11 फीसदी तक की शानदार तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 7.89 फीसदी की बढ़त के साथ 4452.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद स्टॉक पर निवेशकों ने भरोसा जताया है। दिसंबर तिमाही में कंपनी ने पॉजिटिव आंकड़े दर्ज किए हैं और ग्रोथ गाइडेंस में सुधार की घोषणा की है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 42,547.66 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 5,040.40 रुपये और 52-वीक लो 2,883.60 रुपये है।

KEI Industries के तिमाही नतीजे

दिसंबर तिमाही में KEI इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 150.6 करोड़ रुपये से 9.4 फीसदी बढ़कर 164.8 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का रेवेन्यू भी पिछले साल की समान तिमाही के 2059.3 करोड़ रुपये की तुलना में लगभग 20 फीसदी बढ़कर 2,467.2 करोड़ रुपये हो गया।

हालांकि, ऑपरेटिंग मार्जिन सालाना आधार पर 70 बेसिस प्वाइंट घटकर 9.8 फीसदी रह गया, जिसका मुख्य कारण केबल और वायर सेगमेंट में कमजोर ऑपरेशनल परफॉर्मेंस रहा। इसके बावजूद, मैनेजमेंट की मजबूत टिप्पणी ने निवेशकों के सेंटीमेंट को मजबूत किया है। मैनेजमेंट घरेलू और निर्यात दोनों मार्केट में डिमांड आउटलुक को लेकर आशावादी बना हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें