KEI Industries Share: KEI इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज 23 जनवरी को करीब 11 फीसदी तक की शानदार तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 7.89 फीसदी की बढ़त के साथ 4452.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद स्टॉक पर निवेशकों ने भरोसा जताया है। दिसंबर तिमाही में कंपनी ने पॉजिटिव आंकड़े दर्ज किए हैं और ग्रोथ गाइडेंस में सुधार की घोषणा की है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 42,547.66 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 5,040.40 रुपये और 52-वीक लो 2,883.60 रुपये है।