केबल-वायर बनाने वाली KEI Industries के शेयर रॉकेट, Q4 के धमाकेदार नतीजे पर 5% का तगड़ा उछाल

KEI Industries Shares: इलेक्ट्रिक वायर और केबल बनाने वाली केईआई इंडस्ट्रीज के शानदार कारोबारी नतीजे का जश्न शेयरों ने भी मनाया। मार्च तिमाही में केईआई इंडस्ट्रीज का मुनाफा सालाना आधार पर 34 फीसदी से अधिक और रेवेन्यू 25 फीसदी उछल गया। इसने शेयरों की खरीदारी बढ़ा दी और शेयर रॉकेट बन गए। चेक करें कारोबारी नतीजे की खास बातें

अपडेटेड May 07, 2025 पर 4:03 PM
Story continues below Advertisement
मार्च 2025 तिमाही में KEI Industries का कंसालिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 25.11 फीसदी उछलकर 2914.79 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 34.46 फीसदी बढ़कर 226.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Why KEI Industries Shares Rocketed: मार्च तिमाही के धमाकेदार कारोबारी नतीजे पर आज केईआई इंडस्ट्रीज के शेयरों की भी खरीदारी बढ़ गई। मार्च 2025 तिमाही में केईआई इंडस्ट्रीज का मुनाफा सालाना आधार पर 34 फीसदी से अधिक और रेवेन्यू 25 फीसदी उछले तो निवेशक चहक उठे। ताबड़तोड़ खरीदारी के चलते शेयर 5 फीसदी से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव कुछ नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 3.18 फीसदी की तेजी के साथ 3295.00 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.57 फीसदी के उछाल के साथ 3371.25 रुपये पर पहुंच गया था।

KEI Industries के लिए कैसी रही मार्च तिमाही?

मार्च 2025 तिमाही में इलेक्ट्रिक वायर और केबल बनाने वाली केईआई इंडस्ट्रीज का कंसालिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 25.11 फीसदी उछलकर 2914.79 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 34.46 फीसदी बढ़कर 226.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अब पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो सालाना आधार पर स्टैंडएलोन ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 19.89 फीसदी उछलकर 9735.88 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 19.92 फीसदी उछलकर 696.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

केईआई इंडस्ट्रीज के शेयर पिछले साल 14 जून 2024 को 5040.40 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से करीब 10 महीने में यह 51.52 फीसदी फिसलकर पिछले महीने 7 अप्रैल 2025 को 2443.70 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर करीब 35 फीसदी रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह करीब 35 फीसदी डाउनसाइड है।

HPCL Share Price: हिंदुस्तान पेट्रोलियम के अच्छे नतीजों के बाद तीन ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्ट्रैटेजी

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: May 07, 2025 10:45 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।