केफिन टेक्नोलोजिज के शेयरों में 13 अक्टूबर को दिन में 7 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। BSE पर कीमत 1148.80 रुपये के हाई तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 6.68 प्रतिशत बढ़त के साथ 1144.05 रुपये पर सेटल हुआ। ब्रोकरेज फर्म सिटी से इस शेयर को 'डबल अपग्रेड' मिला है। सिटी ने रेटिंग को 'सेल' से सीधा 'बाय' कर दिया है। टारगेट प्राइस को 1100 रुपये से 13 प्रतिशत बढ़ाकर 1215 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह शेयर के बंद भाव से 6 प्रतिशत ज्यादा है।