Khiladi No.1: शेयर बाजार का कमाई वाला खेल, जिसमे खिलाड़ी करेंगे मुकाबला और आपकी होगी कमाई

खिलाड़ी नंबर 1 खेल में जानिये किन स्टॉक्स पर हैं खिलाड़ियों की नजर जहां जोरदार कमाई हो सकती है

अपडेटेड Oct 10, 2022 पर 12:09 PM
Story continues below Advertisement
कैटलिस्ट वेल्थ के प्रशांत सावंत ने कहा कि PVR में 1695 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाकर 1850 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी कर सकते हैं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीएनबीसी-आवाज़ के शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी No.1 में 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते इस खेल में प्रूडेंट ब्रोकिंग के प्रदीप होतचंदानी, कैटलिस्ट वेल्थ के प्रशांत सावंत और आनंद राठी शेयर्स के मेहुल कोठारी हमारे साथ जुड़ गए हैं। इसमें कोई भी जीते लेकिन इनके सुझावों और अपनी सूझ-बूझ से आप पैसा बना सकते हैं।

    एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

    कैटलिस्ट वेल्थ के प्रशांत सावंत का कमाईवाला शेयरः BUY PVR


    प्रशांत ने इस स्टॉक में 1746 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1695 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1850 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    प्रूडेंट ब्रोकिंग के प्रदीप होतचंदानी का कमाईवाला स्टॉकः BUY Vardhman Textile

    प्रदीप ने कहा कि इसमें 349 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 377 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 338 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

    आनंद राठी शेयर्स के मेहुल कोठारी का कमाईवाला स्टॉकः BUY Jyothy lab

    मेहुल ने कहा कि इस स्टॉक में 200 के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 220 का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 192 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प और बंधन बैंक हैं सोमवार के लिए टॉप ब्रोकरेज कॉल्स

    कैटलिस्ट वेल्थ के प्रशांत सावंत का कमाईवाला शेयरः BUY Shree Renuka

    प्रशांत ने इस स्टॉक में 64.85 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 59.5 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 79 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    प्रूडेंट ब्रोकिंग के प्रदीप होतचंदानी का कमाईवाला स्टॉकः BUY DCM Shriram

    प्रदीप ने कहा कि इसमें 1050 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1150 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 1016 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

    आनंद राठी शेयर्स के मेहुल कोठारी का कमाईवाला स्टॉकः BUY Pfizer

    मेहुल ने कहा कि इस स्टॉक में 4485 के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 4900 का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 3400 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    कैटलिस्ट वेल्थ के प्रशांत सावंत का कमाईवाला शेयरः BUY Nazara Tech

    प्रशांत ने इस स्टॉक में 721 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 685 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 825 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    प्रूडेंट ब्रोकिंग के प्रदीप होतचंदानी का कमाईवाला स्टॉकः BUY City Union Bank

    प्रदीप ने कहा कि इसमें 178 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 185 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 173 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

    आनंद राठी शेयर्स के मेहुल कोठारी का कमाईवाला स्टॉकः BUY RVNL

    मेहुल ने कहा कि इस स्टॉक में 38.25 के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 40 का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 35.5 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

    क्या हैं खेल के नियम

    ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।

    इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Oct 10, 2022 11:46 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।