टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प और बंधन बैंक हैं सोमवार के लिए टॉप ब्रोकरेज कॉल्स

सीएलएसए ने हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों पर 'आउटपरफॉर्म' कॉल दिया है। ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत उसकी प्रतिस्पर्धी कंपनियों से ज्यादा है

अपडेटेड Oct 10, 2022 पर 10:23 AM
Story continues below Advertisement
जेपी मॉर्गन ने टाटा मोटर्स के शेयरों पर 'न्यूट्रल' कॉल दिया है। ब्रोकरेज के मुताबिक JLR के कर्ज घटाने में देरी की आशंका से इसे डाउनग्रेड किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    हमारे सहयोगी चैनल CNBC-TV18 द्वारा हर रोज ब्रोकरेज हाउसेज की तरफ से आज बाजार में कौन से शेयर्स में एक्शन रहेगा, उस पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है। इसमें निवेशकों के लिए आज ट्रेड्स में खरीदने/बेचने के लिए शेयरों की लिस्ट जारी की जाती है। निवेशकों की सहायता के लिए रोजाना ब्रोकरेज हाउसेज की टिप्स भी पेश करते हैं। इन टिप्स के आधार पर इसमें ट्रेड लेकर निवेशक चाहें तो अपनी कमाई की रणनीति बना सकते हैं।

    जानते हैं आज किन स्टॉक्स पर टिप्स दे रहे हैं ब्रोकरेज हाउस

    Tata Motors

    जेपी मॉर्गन ने 455 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ टाटा मोटर्स के शेयरों पर 'न्यूट्रल' कॉल दिया है। ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी की दूसरी तिमाही की बिक्री 90,000 गाड़ियों की अपेक्षित मात्रा से कम रही। ब्रोकरेज के मुताबिक JLR के कर्ज घटाने में देरी की आशंका से इसे डाउनग्रेड किया है। वहीं भारतीय कारोबार का आउटपरफॉर्मेंस जारी रह सकता है।


    Hero MotoCorp

    सीएलएसए ने हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों पर 2,962 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। उन्होंने इस स्टॉक पर 'आउटपरफॉर्म' कॉल दिया है। ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत उसकी प्रतिस्पर्धी कंपनियों से ज्यादा है।

    अनुज सिंघल से जानें कैसा है आज का मार्केट सेटअप, निफ्टी, बैंक निफ्टी में कैसे करें कमाई

    Bandhan Bank

    सीएलएसए ने बंधन बैंक के शेयरों पर 'आउटपरफॉर्म' कॉल दिया है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 325 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी द्वारा तिमाही से पहले रिलीज किये गये आंकड़ों के मुताबिक ये तिमाही-दर-तिमाही आधार पर तीन प्रतिशत ग्रोथ के संकेत देती है।

    Gas Companies

    मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि पिछले एक साल में शहरों में गैस की कीमतों में 70 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। यह वृद्धि पिछले एक दशक में सबसे अधिक रही है। ब्रोकरेज ने कहा कि इस बढ़ोतरी के बावजूद इसमें एक और बढ़ोतरी किये जाने की उम्मीद है। ब्रोकरेज का मानना है कि आईजीएल इस सेक्टर में टॉप पर बना रहेगा।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Oct 10, 2022 9:45 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।