चिराग दारूवाला से जाने मार्च में किन राशियों के निवेशकों की चमकेगी किस्मत, किन सेक्टरों में होगी कमाई

लार्जकैप और मिडकैप शेयर्स में सुधार संभव है। शेयर बाजार में स्टेबिलिटी आ सकती है। 14 तारीख को सूर्य मीन राशि में गोचर करेंगे। 15 तारीख को बुध मीन राशि में वक्री होंगे। इस दौरान मार्केट में थोड़ी वोलैटिलिटी संभव है। 29 तारीख को शनि का गोचर मीन राशि में होगा। ऐसे में लार्जकैप शेयर्स में बढ़ोतरी संभव है। बैंक निफ्टी में भी तेजी संभव है

अपडेटेड Mar 01, 2025 पर 2:06 PM
Story continues below Advertisement
चिराग दारूवाला ने कहा कि मार्च महीने की शुरुआत में मंगल-बृहस्पति वृषभ राशि में होंगे। बुध मीन राशि में और शनि कुंभ राशि में होंगे। सूर्य कुंभ राशि में, और शुक्र मीन राशि में होंगे

बाजार इस समय काफी बुरे दौर से गुजर रहा है। विदेशी निवेशक लगातार बिकवाली कर रहे है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप रोजाना कोई न कोई ऐसे बयान दे देते हैं जिससे बाजार में अफरातफरी फैल जाती है। ऐसे में ये जानना जरूरी हो जाता है कि इन स्थितियों में भी आपको कहां सबसे ज्यादा फायदा हो सकता है और कहां दांव लगाने से बचना चाहिए। ये बताने के लिए हमारे साथ हैं जानेमाने सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर चिराग दारूवाला। तो आइए इनसे जानते हैं कि मार्च में किस राशि की बदलेगी किस्मत और 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा मार्च का महीना।

चिराग दारूवाला की बाजार पर राय

चिराग दारूवाला ने कहा कि मार्च महीने की शुरुआत में मंगल-बृहस्पति वृषभ राशि में होंगे। बुध मीन राशि में और शनि कुंभ राशि में होंगे। सूर्य कुंभ राशि में और शुक्र मीन राशि में होंगे। इस दौरान निफ्टी और सेसेंक्स में बड़ी मूवमेंट संभव है। 2 तारीख को शुक्र मीन राशि में वक्री होंगे। ऐसे में लार्जकैप और मिडकैप शेयर्स में सुधार संभव है। शेयर बाजार में स्टेबिलिटी आ सकती है। 14 तारीख को सूर्य मीन राशि में गोचर करेंगे। 15 तारीख को बुध मीन राशि में वक्री होंगे। इस दौरान मार्केट में थोड़ी वोलैटिलिटी संभव है। 29 तारीख को शनि का गोचर मीन राशि में होगा। ऐसे में लार्जकैप शेयर्स में बढ़ोतरी संभव है। बैंक निफ्टी में भी तेजी संभव है। बैंकिंग, IT और फार्मा सेक्टर बढ़िया करते दिख सकते हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर औरएनर्जी सेक्टर भी अच्छे लग रहे हैं। MF में लार्ज और मिडकैप में तेजी संभव है। इंडेक्स फंड अच्छा परफॉर्म करेंगे।


मेष (Aries) : इस राशि के जातकों को लंबी अवधि के निवेश से अच्छी आय होगी। जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें। निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें। बिजनेस में अच्छे ऑर्डर मिलेंगे।

वृषभ (Taurus): IT और AI सेक्टर में निवेश अच्छा रहेगा। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। पैसों के लेन-देन से बचें। व्यापार में परिश्रम से सफलता मिलेगी। बिजनेस में नए बदलाव से फायदा होगा।

मिथुन (Gemini): बाजार में निवेश के लिए अच्छा समय है। बैंक और फाइनेंस सेक्टर में निवेश बढ़िया रहेगा। संपत्ति के लेन-देन में सतर्क रहें। रिटेल सेक्टर में निवेश बेहतरीन रहोगा। खर्चे बहुत अधिक रहने की संभावना है।

कर्क (Cancer): महीने की शुरुआत में निवेश करें। बैंकिंग और IT सेक्टर में अच्छा मुनाफा होगा। म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। नौकरी में अच्छा इंक्रीमेंट संभव है। ये लोन लेने के लिए सही समय है।

सिंह (Leo): बाजार में निवेश फायदेमंद रहेगा। पावर, एनर्जी, गैस सेक्टर में निवेश अच्छा रहेगा। जिन शेयर्स में पैसा रुका है, वहां तेजी संभव है। आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव संभव है।

कन्या (Virgo): करियर, बिजनेस में सफलता मिलेगी। कई स्रोतों से पैसा कमाने का मौका संभव है। म्यूचुअल फंड में निवेश अच्छा रहेगा। अनियंत्रित खर्चों पर ध्यान दें। बजट बनाकर ही खर्चे करें।

तुला (Libra): व्यापार में अच्छा मुनाफा मिलेगा। इनके लिए ऑटोमोबाइल और एनर्जी सेक्टर बढ़िया हैं। स्टील सेक्टर में निवेश अच्छा रहेगा। इंश्योरेंस और फाइनेंस सेक्टर भी बढ़िया हैं। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

वृश्चिक (Scorpio): इस राशि के जातकों के लिए स्टील और सीमेंट सेक्टर बेहतर रहेंगे। इनकी आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। आय के स्रोत बढ़ने की उम्मीद है। करियर के लिहाज से यह साल अच्छा रहेगा। प्रॉपर्टी खरीदने के लिए समय सही नहीं है।

Market next week : 200 स्मॉलकैप शेयरों में डबल डिजिट गिरावट, अगले हफ्ते 21800-21700 तक गिर सकता है निफ्टी

धनु (Sagittarius): स्टील और पावर सेक्टर में निवेश अच्छा रहेगा। स्मॉल और मिडकैप शेयर्स से फायदा होगा। निवेश संबंधी योजनाएं भी सफल रहेंगी । बिजनेस में भी तरक्की मिलेगी। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

मकर (Capricorn): आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव संभव है। इंश्योरेंस और फाइनेंस सेक्टर में मुनाफा होगा। प्रॉपर्टी में निवेश के लिए इंतजार करें। व्यापार में अच्छी आमदनी होगी। पैसा सोच-समझकर निवेश करें।

कुंभ (Aquarius): ऑटोमोबाइल सेक्टर में निवेश सही रहेगा। सोने-चांदी के व्यवसाय में फायदा होगा। प्रॉपर्टी में निवेश के लिए समय अच्छा है। इंपोर्ट एक्सपोर्ट के बिजनेस में फायदा।

मीन ( Pisces): रेलवे और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर बढ़िया हैं। म्यूचुअल फंड में निवेश फायदेमंद रहेगा। संपत्ति में निवेश के लिए धैर्य रखें। खर्चों पर नियंत्रण रखना जरूरी है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 01, 2025 1:47 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।