अब हम दिवाली से सिर्फ एक हफ्ते पहले बाजार में कारोबार होता हुआ देख रहे हैं। पिछली दिवाली से अब तक का सफर शानदार रहा। निफ्टी और बैंक निफ्टी समेत अन्य सभी इंडेक्स ने शानदार रिटर्न दिये। यहां से दोनों प्रमुख इंडेक्स का सफर कैसा रहेगा। इसके साथ ऐसे कौन से स्टॉक्स हैं जो इस दिवाली से अगली दिवाली तक निवेशकों के लिए जोरदार मुनाफा लेकर आयेंगे।