Ramkrishna Forgings stock : दूसरी तिमाही में रामकृष्ण फोर्जिंग्स के मुनाफे में 130 फीसदी की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। साथ ही कंपनी की आय 10 फीसदी बढ़ी है। EBITDA भी 7 फीसदी बढ़ा है। हालांकि मार्जिन में हल्की सुस्ती देखने को मिली है। Q2 मुनाफे में ग्लोब ऑल इंडिया सर्विसेज की बिक्री की एकमुश्त आय शामिल है जो 88 करोड़ रुपए पर रही है। रामकृष्ण फोर्जिंग्स की स्थापना 1981 में हुई थी। कोलकाता में कंपनी का मुख्यालय है। ये रोल्ड, फोर्ज्ड और मशीन प्रोडक्ट निर्माता और सप्लायर कंपनी है जो ऑटो,रेलवे, कृषि सेक्टर के लिए उपकरण बनाती है।
रामकृष्ण फोर्जिंग्स के क्लाइंट्स में घरेलू कंपनियों में टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड, VE कमर्शियल एंड डेमलर शामिल हैं। वहीं, विदेशी कंपनियों में वॉल्वो, MAN, UD ट्रक्स, मैक ट्रक्स और IVECO शामिल हैं। कंपनी का मार्केट कैप 16500 करोड़ रुपये है। इसमें प्रोमोटर हिस्सेदारी 43.17 फीसदी है। एफपीआई के पास कंपनी में 24.25 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, एमएफ के पास कंपनी में 1.75 फीसदी हिस्सेदारी है।
स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो ये शेयर 17.60 रुपए यानी 1.88 फीसदी की तेजी के साथ 916 रुपए के आसपास दिखा रहा है। स्टॉक का दिन का हाई 940.05 रुपए और दिन का लो 908.10 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,064.05 रुपए और शेयर वॉल्यूम 131,699 के आसपास है।
नतीजों और विस्तार योजनाओं पर बात करने के लिए नो योर कंपनी में आज जुड़े रामकृष्ण फोर्जिंग्स के कार्यकारी-पूर्णकालिक निदेशक और ग्रुप CFO ललित खेतान। ललित ने कहा कि इस साल के लिए 22 फीसदी मार्जिन का लक्ष्य आसानी से हासिल हो जाएगा। कंपनी ने पिछले साल से जो अधिग्रहण किए हैं। उनका असर अब देखने को मिल रहा है। कंपनी इन अधिग्रहणों के साथ काफी अच्छे तरीके से आगे बढ़ रही है। अगली तिमाहियों में कंपनी के मार्जिन में और सुधार देखने को मिलेगा।
वित्त वर्ष 2026 कंपनी के लिए काफी अहम
वित्त वर्ष 2026 कंपनी के लिए काफी अहम होगा। इस अवधि में कंपनी की सभी योजनाओं और अधिग्रहणों का पूरा असर देखने को मिलेगा और ये साफ हो जाएगा की कंपनी आगे कहां तक जा रही है। ललित ने आगे कहा कि यूरोप और उत्तरी अमेरिका में मांग में दबाव है। इसलिए 2 तिमाही में एक्सपोर्ट के आंकड़े थोड़े नरम रहे हैं। लेकिन कंपनी अपने नए प्रोडक्ट और नए ग्राहकों के दर पर लगातार ग्रो कर रही है। आगे कंपनी के वॉल्यूम में 15-17 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिलेगी। जनवरी से एक्सपोर्ट मार्केट बहुत अच्छा होने वाला है।
दूसरी छमाही में विकास कार्यों पर सरकारी खर्च बढ़ने का मिलेगा फायदा
पहली छमाही में शायद चुनावों के कारण सरकारी कैपेक्स में कमी देखने को मिली है। लेकिन दूसरी छमाही में विकास कार्यों पर सरकारी खर्च बढ़ने का फायदा मिलेगा। इसका फायदा न सिर्फ रामकृष्ण फोर्जिंग्स को मिलेगा, बल्कि इकोनॉमी के सभी सेक्टरों को इसका फायदा मिलेगा।
स्टॉक में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश की सलाह
इस स्टॉक पर बात करते हुए AUM कैपिटल के राजेश अग्रवाल ने कहा कि रामकृष्ण फोर्जिंग्स के फंडामेंटल्स बहुत मजबूत हैं। इसमें कोई संदेह नहीं। पहले ये प्योर फोर्जिंग कंपनी थी जो अब प्रोफाइल चेंज करते हुए असेंबलिंग पर भी जा रही है। प्रोडक्ट्स में डाइवर्सिफिकेशन हो रहा है, इसकी वैल्यूचेन बढ़ रही है। कंपनी की बाजार हिस्सेदारी भी बढ़ रही है। एल्यूमीनियम फोर्जिंग में नए प्लांट लगाकर कंपनी में ईवी में विस्तार कर रही है। इन सब चीजों से कंपनी के रेवेन्यू और मार्जिन में अच्छी बढ़त होने की उम्मीद है। यहां से कंपनी में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है।
गिरावट में खरीदारी का मौका
बाजार स्थितियों के कारण इस स्टॉक में पिछले कुछ दिनों से गिरावट दिख रही है। ये गिरावट इस स्टॉक में लंबे नजरिए से निवेश का अच्छा मौका है। अगले 6-9 महीनों में ही इस स्टॉक में 15-18 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। वहीं, लंबी अवधि में इससे से बहुत अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं। ये इस गिरावट में एक्युमुलेट किया जाने वाला सॉलिड पिडिग्री का स्टॉक हो सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।