Kotak Mahindra Bank के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश नजर आ रहे हैं। शनिवार को इस स्टॉक में 2.30 फीसदी की तेजी देखी गई और यह 1806.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3,59,059.45 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 2,063 रुपये और 52-वीक लो 1,644.20 रुपये है। कंपनी ने हाल ही में दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।