Get App

Kotak Mahindra Bank : 25% मुनाफा कमाने का शानदार मौका, जानिए क्या है ब्रोकरेज की राय

Kotak Mahindra Bank ने 31 दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में 3,005 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। सालाना आधार पर यह 7.6 फीसदी बढ़ा, लेकिन यह एनालिस्ट्स के 3,243 करोड़ रुपये के अनुमान से कम है। तिमाही के दौरान बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 6,554 करोड़ रुपये रही

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jan 21, 2024 पर 8:54 PM
Kotak Mahindra Bank : 25% मुनाफा कमाने का शानदार मौका, जानिए क्या है ब्रोकरेज की राय
Kotak Mahindra Bank के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश नजर आ रहे हैं।

Kotak Mahindra Bank के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश नजर आ रहे हैं। शनिवार को इस स्टॉक में 2.30 फीसदी की तेजी देखी गई और यह 1806.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3,59,059.45 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 2,063 रुपये और 52-वीक लो 1,644.20 रुपये है। कंपनी ने हाल ही में दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।

ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने 21 जनवरी 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में Kotak Mahindra Bank के शेयरों को Buy रेटिंग दी है। इसके अलावा, ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए 2250 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इसका मतलब है कि मौजूदा शेयर प्राइस के मुकाबले स्टॉक में करीब 25 फीसदी की तेजी की संभावना है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें