Get App

WinZO ऐप पर ED का बड़ा एक्शन, को-फाउंडर्स सौम्या सिंह राठौर और पावन नंदा को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में किया गिरफ्तार

WinZO ED Probe: यह गिरफ्तारी ईडी द्वारा इस महीने की शुरुआत में दिल्ली और गुरुग्राम में WinZO के चार ठिकानों पर तलाशी लेने के बाद हुई है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) की धारा 17 (1A) के तहत इनके बैंक बैलेंस, बॉन्ड, फिक्स्ड डिपॉजिट और म्यूचुअल फंड के रूप में ₹505 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली थी

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 12:49 PM
WinZO ऐप पर ED का बड़ा एक्शन, को-फाउंडर्स सौम्या सिंह राठौर और पावन नंदा को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में किया गिरफ्तार
24 नवंबर को ईडी ने कहा था कि उसकी जांच में पाया गया कि WinZO ऐप 'अवैध गतिविधियों और बेईमान प्रथाओं' में शामिल था

WinZO Real money App: ED ने रियल-मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म WinZO के को-फाउंडर्स सौम्या सिंह राठौर और पावन नंदा को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों को 26 नवंबर को ईडी के बेंगलुरु ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। एक स्थानीय अदालत ने बाद में उन्हें एक दिन की हिरासत में भेज दिया है।

यह गिरफ्तारी ईडी द्वारा इस महीने की शुरुआत में दिल्ली और गुरुग्राम में WinZO के चार ठिकानों पर तलाशी लेने के बाद हुई है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) की धारा 17 (1A) के तहत इनके बैंक बैलेंस, बॉन्ड, फिक्स्ड डिपॉजिट और म्यूचुअल फंड के रूप में ₹505 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली थी।

अवैध गतिविधियों में संलिप्त थी कंपनी

24 नवंबर को ईडी ने कहा था कि उसकी जांच में पाया गया कि WinZO 'अवैध गतिविधियों और बेईमान प्रथाओं' में शामिल था। जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि ग्राहकों को यह बताए बिना कि वे लोगों के साथ नहीं, बल्कि एल्गोरिदम या सॉफ्टवेयर के साथ खेल रहे हैं, उन्हें रियल-मनी गेम्स खेलने के लिए प्रेरित किया गया। जांच में यह भी सामने आया कि विनजो ने ग्राहकों के पैसे निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया या उसे सीमित कर दिया। एजेंसी के अनुसार, अगस्त 2022 से रियल मनी गेम्स पर प्रतिबंध लगने के बावजूद कंपनी ने लगभग ₹43 करोड़ अभी भी ग्राहकों को वापस नहीं किए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें