Credit Cards

Kotak Mahindra Bank Shares: ब्लॉक डील के बाद गिरा शेयर, ₹2134 करोड़ में बिक गई 0.55% हिस्सेदारी

Kotak Mahindra Bank Shares: कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में आज 7 अगस्त को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस डील के तहत बैंक के करीब 1.1 करोड़ शेयरों, यानी 0.55% हिस्सेदारी को खरीदा-बेचा गया। यह लेनदेन 1,974 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुआ, जिससे इस डील की कुल वैल्यू करीब 2,134 करोड़ रुपये जाती है

अपडेटेड Aug 07, 2025 पर 10:41 AM
Story continues below Advertisement
Kotak Mahindra Bank Shares: ब्लॉक डील के बाद कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिली

Kotak Mahindra Bank Shares: कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में आज 7 अगस्त को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस डील के तहत बैंक के करीब 1.1 करोड़ शेयरों, यानी 0.55% हिस्सेदारी को खरीदा-बेचा गया। यह लेनदेन 1,974 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुआ, जिससे इस डील की कुल वैल्यू करीब 2,134 करोड़ रुपये जाती है। हालांकि खबर लिखे जाने तक, इस डील में शामिल खरीदार और विक्रेता की पहचान सामने नहीं आई थी।

इस ब्लॉक डील के बाद कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। सुबह 10.20 बजे के करीब, बैंक के शेयर 1.03 फीसदी की गिरावट के साथ 1,981.80 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में बैंक के शेयरों में करीब 7.81 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि साल 2025 में अब तक यह शेयर करीब 10.81 फीसदी ऊपर है।

CNBC-TV18 ने एक दिन पहले 6 अगस्त को सूत्रों के हवाले एक रिपोर्ट में बताया था कि कोटक महिंद्रा बैंक के एक बड़े शेयरधार करीब 1.05 करोड़ शेयरों को एक ब्लॉक डील के जरिए बेचने की तैयारी की जा रही है। उस रिपोर्ट के मुताबिक, इस ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस ₹1,955 प्रति शेयर तय किया गया था और कुल सौदा 2,066 करोड़ रुपये का होना था, जो बैंक की कुल इक्विटी का करीब 0.5% हिस्सा है। इस डील में जेपी मॉर्गन ब्रोकर की भूमिका निभा रहा है।


कोटक महिंद्रा बैंक ने हाल ही में जून तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए थे। बैंक ने बताया कि जून तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 57.5 फीसदी घटकर 3,281.7 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक का मुनाफा 6,250 करोड़ रुपये रहा था।

हालांकि, बैंक के नेट इंटरेस्ट इनकम में हल्की बढ़त देखी गई और यह जून तिमाही के दौरान 7,249 करोड़ रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 6,842 करोड़ रुपये थी।

बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (Gross NPAs) जून तिमाही में बढ़कर 6,637.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसकी पिछली तिमाही में 6,134 करोड़ रुपये थीं। NPA रेशियो 1.48% तक पहुंच गया, जबकि पिछली तिमाही में यह 1.42% था। वहीं, नेट एनपीए भी बढ़कर 1,531 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछली तिमाही में 1,343 करोड़ रुपये था। वहीं नेट NPA रेशियो 0.31% से बढ़कर 0.34% हो गया।

यह भी पढ़ें- ₹500 का शेयर ₹12,400 पर पहुंचा, फिर आधा हुआ भाव, अब स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर की तैयारी में कंपनी

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।