Bonus, Stock Split Alert: केमिकल सेक्टर की कंपनी पौषक लिमिटेड (Paushak Ltd) के शेयरों में बुधवार 6 अगस्त को 10 फीसदी की तगड़ी उछाल देखी गई। यह उछाल इस खबर के बाद आई कि कंपनी अपने निवेशकों के लिए बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव पर विचार करने जा रही है। इसके लिए कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आगामी 11 अगस्त को एक बैठक बुलाई गई है।
यह कंपनी के इतिहास में पहली बार होगा जब वह बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट दोनों पर विचार कर रही है। इस खबर के बाद पौषक लिमिटेड के शेयरों का भाव 10% उछलकर 5,860 रुपये के स्तर तक पहुंच गया।
बोनस शेयर के तहत कंपनी मौजूदा शेयरधारकों को मुफ्त में अतिरिक्त शेयर देती है। इससे निवेशकों की होल्डिंग बढ़ती है। वहीं स्टॉक स्प्लिट में एक शेयर को छोटे हिस्सों में बांटा जाता है, जिससे शेयर की कीमत घटती है और ट्रेडिंग में आसानी होती है।
कंपनी ने अभी तक रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है। रिकॉर्ड डेट उस दिन को कहते हैं, जिस तक कंपनी के शेयर रखने वाले निवेशकों को यह लाभ मिलेगा।
₹500 से ₹12,400 तक गया शेयर, फिर गिरावट
पौषक लिमिटेड का शेयर अगस्त 2016 में 500 रुपये के स्तर पर था। अगले 6 सालों में इसमें जबरदस्त तेजी देखी गई और अप्रैल 2022 में यह 12,400 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। यह लगभग 2,300% की तेजी थी। हालांकि, तब से अब तक इसमें करीब 53% की गिरावट आ चुकी है। बुधवार की तेजी को जोड़कर भी यह गिरावट बनी हुई है।
पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी की तेजी आई है। वहीं साल 2025 में अब तक यह शेयर 18 फीसदी उछल चुका है।
डिविडेंड और बायबैक का इतिहास
पौषक लिमिटेड अपने निवेशकों को लगातार डिविडेंड देती रही है। कंपनी ने 2022 से लेकर 2025 तक हर साल 50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है। इसके अलावा, 2018 में कंपनी ने अपने इक्विटी शेयरों का बायबैक भी किया था।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।