Credit Cards

RBI के फैसले से दौड़ेंगे ये 10 शेयर? एक्सपर्ट्स ने शॉर्ट-टर्म में दी दांव लगाने की सलाह

भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने रेपो रेट को 5.5 फीसदी पर ही बरकरार रखने का फैसला किया है। कमिटी ने अपने पॉलिसी रुख को भी न्यूट्रल बनाए रखा है। मनीकंट्रोल ने मार्केट एक्सपर्ट्स से बात करके 10 ऐसे शेयरों की लिस्ट बनाई हैं, जिन पर अगले 3-4 हफ्तों के दौरान RBI के फैसलों के चलते हलचल देखने को मिल सकती है

अपडेटेड Aug 06, 2025 पर 7:13 PM
Story continues below Advertisement
RBI की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने अपने पॉलिसी रुख को भी न्यूट्रल बनाए रखा है

भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने रेपो रेट को 5.5 फीसदी पर ही बरकरार रखने का फैसला किया है। कमेटी ने अपने पॉलिसी रुख को भी न्यूट्रल बनाए रखा है। RBI के इस फैसले पर शेयर बाजार की भी नजरें टिकी हुई थीं। मनीकंट्रोल ने मार्केट एक्सपर्ट्स से बात करके 10 ऐसे शेयरों की लिस्ट बनाई हैं, जिन पर अगले 3-4 हफ्तों के दौरान RBI के फैसलों के चलते हलचल देखने को मिल सकती है। इन सभी शेयरों को टेक्निकल पैरामीटर के आधार पर चुन गया है।

1. महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)

एंजल वन के टेक्निकल एनालिस्ट्स राजेश भोसले ने इस शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। उन्होंने इसके लिए 3,550 रुपये का टारगेट रखा है, जबकि स्टॉप लॉस 3,040 रुपये पर लगाने की सलाह दी है। भोसले का कहना है कि यह शेयर पिछले साल सितंबर एक दायरे में कारोबार कर रहा था, लेकिन अब हाल ही में इसने इस रेंज से ब्रेकआउट दिया है। स्टॉक अपने सभी अहम की मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा, जिससे पॉजिटिव मोमेंटम का संकेत मिलता है।

2. एलएंडटी फाइनेंस (L&T Finance)


राजेश भोसले ने इस शेयर को 229 रुपये के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है। वहीं इसके लिए स्टॉप लॉस 193 रुपये पर लगाने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि जुलाई में यह शेयर शांत रहा, लेकिन अगस्त की शुरुआत से तेजी लौटती दिख रही है। ऐसे में इस शेयर को ₹200-₹204 के बीच खरीदने की सलाह है।

3. इंडियन बैंक (Indian Bank)

राजेश भोसले का कहना है कि इस शेयर को 630 से 635 रुपये के बीच खरीदा जा सकता है। उन्होंने इसके लिए टारगेट प्राइस 700 रुपये बताया है। वहीं स्टॉप लॉस 597 रुपये पर लगाने की सलाह दी गई है।

4. एक्सिस बैंक (Axis Bank)

सैमको सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट, ओम मेहरा ने इस शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। उन्होंने इसके लिए टारगेट प्राइस 1150 और फिर 1200 रुपये का दिया है। वहीं स्टॉप लॉस 1050 रुपये लगाने की सलाह दी गई। हालांकि उन्होंने साथ में यह भी कहा कि अगर स्टॉप लॉस का ये लेवल टूटा तो फिर ये शेयर फिसलकर 1020 रुपये से 1000 रुपये के स्तर तक जा सकता है।

5. गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties)

ओम मेहरा ने इस शेयर को भी खरीदने की सलाह दी है और कहा कि ये स्टॉक इस समय अपने क्रूसियल डिमांड जोन के पास कारोबार कर रहा है। उन्होंने इसके लिए टारगेट प्राइस 2400 रुपये दिया है। जबकि स्टॉप लॉस 1890 रुपये पर लगाने की सलाह है।

6. बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance)

सैमको सिक्योरिटीज के ओम मेहरा ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने इसके लिए टारगेट प्राइस 950 और 970 रुपये का दिया है। वहीं स्टॉप लॉस 865 रुपये पर लगाने की सलाह दी गई है।

7. टीवीएस मोटर कंपनी

GEPL कैपिटल के रिसर्च हेड, विद्यान सांवत ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 3,342 रुपये का रखा है। वहीं स्टॉप लॉस 2,834 रुपये पर लगाने की सलाह दी है। सांवत ने कहा कि इस शेयर का वीकली चार्ट शाानदार दिख रहा और इसने 16 हफ्तों के कंसॉलिडेशन जोन से ब्रेकआउट दिया है।

8. एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (SBI Life Insurance Company)

विद्यान सांवत ने इस शेयर को 1,990 रुपये के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है। वहीं स्टॉप लॉस 1,785 रुपये पर लगाने की सलाह दी गई है। सांवत ने कहा कि यह शेयर लगातार तीन महीनों से रिलेटिव स्ट्रेंथ दिखा रहा है और टेक्निकल इंडिकेटर्स अभी भी इसमें खरीदारी के सपोर्ट को दिखा रहा है।

9. आरबीएल बैंक (RBL Bank)

विद्यान सांवत ने इस शेयर को 287 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। वहीं स्टॉप लॉस 255 रुपये पर लगाने की सलाह दी है। सांवत ने यह शेयर लगातार हायर हाई और हायर लो का पैटर्न बना रहा है, जो एक काफी मजबूत बुलिश स्ट्रक्चर है।

10. जिंदल स्टील एंड पावर (Jindal Steel & Power)

वेंचुरा के टेक्निकल हेड भरत के गाला ने इस शेयर को 1350 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। वहीं स्टॉप लॉस 880 रुपये पर लगाने की सलाह है। भरत के गाला ने बताया कि यह शेयर अफने सभी अहम एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है और इस समय एक ट्रांएगल ब्रेकआउट देने की करीब है।

यह भी पढ़ें-

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।