26% तक बढ़ सकता है कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर, UBS ने दिया सबसे ऊंचा टारगेट प्राइस

Kotak Mahindra Bank shares: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) ने कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों की रेटिंग और टारगेट प्राइस दोनों में इजाफा किया है। UBS ने कोटक महिंद्रा बैंक की रेटिंग को 'न्यूट्रल' से बढ़ाकर ‘Buy (खरीदें)’ कर दिया है। साथ ही इसके शेयर को 2,450 रुपये का नया टारगेट प्राइस दिया है, जो दलाल स्ट्रीट पर इस समय इस शेयर को मिला सबसे ऊंचा टारगेट प्राइस है

अपडेटेड Aug 29, 2025 पर 2:29 PM
Story continues below Advertisement
Kotak Mahindra Bank shares: यूबीएस का मानना है कि कोटक महिंद्रा बैंक फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में सबसे बेहतर स्थिति में है

Kotak Mahindra Bank shares: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) ने कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों की रेटिंग और टारगेट प्राइस दोनों में इजाफा किया है। UBS ने कोटक महिंद्रा बैंक की रेटिंग को 'न्यूट्रल' से बढ़ाकर ‘Buy (खरीदें)’ कर दिया है। साथ ही इसके शेयर को 2,450 रुपये का नया टारगेट प्राइस दिया है, जो दलाल स्ट्रीट पर इस समय इस शेयर को मिला सबसे ऊंचा टारगेट प्राइस है। यह गुरुवार के बंद भाव से इस शेयर में करीब 26 फीसदी तेजी का अनुमान है। UBS की इस रिपोर्ट के बाद कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर आज 29 अगस्त को करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार करते हुए दिखाई दिए।

UBS का मानना है कि कोटक महिंद्रा बैंक अपने पूरी तरह से स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों के जरिए फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में सबसे बेहतर स्थिति में है। बाकी बैंकों की तुलना में कोटक का नॉन-लेंडिंग बिजनेस, जैसे कि एसेट मैनेजमेंट और वेल्थ मैनेजमेंट का योगदान कहीं ज्यादा है।

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि एसेट मैनेजमेंट और वेल्थ मैनेजमेंट जैसे सेगमेंट्स लेंडिंग बिजनेस की तुलना में 1.4 से 1.7 गुना तेजी से बढ़ सकते हैं। भारत में घरेलू बचत और निवेश पैटर्न में आ रहे बदलाव इस ग्रोथ को और तेज कर सकते हैं। इससे बैंक के नॉन-लेंडिंग बिजनेस सेगमेंट्स का योगदान और मजबूत होने की संभावना है।


UBS का कहना है कि कोटक महिंद्रा बैंक का मजबूत ग्रोथ आउटलुक, घटता मार्जिन और क्रेडिट कॉस्ट, तेजी से ग्रोथ की क्षमता और बेहतर ROA (रिटर्न ऑन एसेट्स) स्टॉक के री-रेटिंग को सपोर्ट करेंगे।

भारत के फाइनेंशियल सेक्टर पर UBS का नजरिया

ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि अगले 5 सालों में भारत का फाइनेंशियल सेक्टर का प्रॉफिट पूल लगभग दोगुना हो सकता है। UBS ने कहा कि NBFC सेगमेंट में उसकी पंसदीदा कंपनी, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस और पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) है। वहीं इश्योरेंस सेक्टर में उसकी पंसदीदा कंपनी SBI लाइफ इंश्योरेंस है।

एनालिस्ट्स की राय

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर को फिलहाल करीब 44 एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं। इनमें से 27 एनालिस्ट्स ने इसके शेयर को ‘Buy’ रेटिंग दी है। 12 एनालिस्ट्स ने ‘Hold’ करने की सलाह दी है। वहीं 5 ने इसे ‘Sell’ की रेटिंग दी है।

शेयर का हाल

दोपहर तक कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 1.47% की तेजी के साथ 1,973.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था। साल 2025 में अब तक इस स्टॉक में 10% से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल चुकी है।

यह भी पढ़ें- Sammaan Capital के शेयरों में 7% का उछाल, इस कारण खरीदारी के लिए टूट पड़े निवेशक

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।