Credit Cards

Sammaan Capital के शेयरों में 7% का उछाल, इस कारण खरीदारी के लिए टूट पड़े निवेशक

Sammaan Capital Shares: घरेलू स्टॉक मार्केट में काफी उठा-पटक है लेकिन दूसरी तरफ सम्मान कैपिटल (पूर्व नाम इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस) के शेयर तो एक ही तरफ ऊपर चढ़ते चले गए। यह स्थिति तो तब है, जब कंपनी पिछले सात वित्त वर्षों में इसके एसेट्स अंडर मैनेजमेंट में बड़ी गिरावट आई है। जानिए शेयरों में तेजी की वजह क्या है?

अपडेटेड Aug 29, 2025 पर 3:59 PM
Story continues below Advertisement
Sammaan Capital Shares: सम्मान कैपिटल (पूर्व नाम इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस) के शेयरों में आज जोरदार तेजी दिखी। फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में इसकी एंट्री पर शेयर चहक उठे और 7% से अधिक उछल पड़े।

Sammaan Capital Shares: सम्मान कैपिटल (पूर्व नाम इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस) के शेयरों में आज जोरदार तेजी दिखी। फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में इसकी एंट्री पर शेयर चहक उठे और 7% से अधिक उछल पड़े। यह स्थिति तो तब है, जब कंपनी पिछले सात वित्त वर्षों में इसके एसेट्स अंडर मैनेजमेंट में बड़ी गिरावट आई है। एफएंडओ सेगमेंट में एंट्री ने इसके शेयरों को तगड़ा सपोर्ट किया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 5.09% के उछाल के साथ ₹123.95 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.46% उछलकर ₹126.75 के भाव तक पहुंच गया था।

कैसे तैयार होती है F&O List

अगर किसी स्टॉक का कैश मार्केट में परफॉरमेंस एक्सचेंज की कसौटी पर खरा नहीं उतरता है तो उसे डेरिवेटिव सेगमेंट से बाहर कर दिया जाता है। इसका मतलब है कि उसे एफएंडओ यानी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट से बाहर कर दिया जाता है। यदि कोई शेयर पिछले छह महीनों में औसत डेली मार्केट कैप और औसत डेली ट्रेडेड वैल्यू के आधार पर टॉप 500 में नहीं रहता है तो उसे एफएंडओ सेगमेंट से बाहर कर दिया जाता है। आज शुक्रवार से इस सेगमेंट से आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, अदाणी टोटल गैस, सीईएससी, ग्रेन्यूल्स इंडिया, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, जिंदल स्टेनलेस, पूनावाला फिनकॉर्प और एसजेवीएन बाहर हो गए हैं।

Sammaan Capital की कैसी है कारोबारी सेहत


सम्मान कैपिटल में वित्त वर्ष 19 में IL&FS संकट के बाद पिछले कुछ वर्षों में एक बड़ा बदलाव दिखा है। इसका एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) वित्त वर्ष 2018 में ₹1.2 लाख करोड़ से तेजी से गिरकर वित्त वर्ष 2025 में ₹62,300 करोड़ पर आ गया। हालांकि इसके लेवरेज पोजिशन में काफी सुधार हुआ है और डेट-टू-इक्विटी रेश्यो वित्त वर्ष 2018 में 8.2 गुने से घटकर वित्त वर्ष 2025 में 1.9 गुना रह गया। अब वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 के अर्निग्ंस कॉल में मैनेजमेंट ने कहा था कि सालाना आधार पर इसका क्रेडिट कॉस्ट लगभग 1% पर बने रहने की संभावना है। सम्मान कैपिटल का लेवरेज अभी 2 गुना पर है और मैनेजमेंट ने इसके 2-2.5 गुना की रेंज में बने रहने की उम्मीद लगाई है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सम्मान कैपिटल के शेयर पिछले साल 26 सितंबर 2024 को ₹174.00 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह सात महीने में 43.79% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को ₹97.80 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस साल यह 16% से अधिक कमजोर हुआ है लेकिन इस महीने एक फीसदी से कम कमजोर दिखी है।

Yes Bank के शेयर बने रॉकेट, ₹16000 करोड़ के निवेश की तैयारी पर चहके निवेशक, ये है पूरा प्लान

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।