KPIT Tech Share Price: नतीजों के बाद 13% से ज्यादा टूटा शेयर, कंपनी मैनेजमेंट से जानिए आगे क्या है उम्मीद

कंपनी की CFO प्रिया हार्डिकर ने कहा कि अगर आप इंडस्ट्री के पूरे माहौल की बात करें तो इसमें एक ठहराव सा आ गया है। हालांकि इस ठहराव को दबाव ये डाउनटर्न नहीं कहा जा सकता। कंपनी ने आगे के लिए जो रेवेन्यू गाइडेंस दिया है वह बरकरार रहेगा। इस ठहराव के बावजूद इस साल भी कंपनी के रेवेन्यू में बढ़त होगी

अपडेटेड Oct 24, 2024 पर 3:54 PM
Story continues below Advertisement
प्रिया हार्डिकर ने आगे कहा कि ये सुस्ती ज्यादा देर तक कायम नहीं रहेगी। ये सुस्ती या ठहराव रेग्युलेटरी बदलावों की वजह से बड़े ओईएम पर बने दबाव की वजह से आया है

KPIT Tech Share Price : दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद आज KPIT टेक के मैनेजमेंट ने सीएनबीसी-आवाज़ के साथ कंपनी के नतीजों और आगे प्लान पर काफी लंबी चर्चा की। सबसे पहले कंपनी के नतीजें पर डाल लेते हैं एक नजर। दूसरी तिमाही कंपनी की आय 8 फीसदी बढ़ी हैं। वहीं, इसकी और EBITDA ग्रोथ 4 फीसदी पर रही है। इस अवधि में मुनाफा फ्लैट रहा हैऔर मार्जिन में करीब 1 फीसदी का दबाव रहा है। दूसरी तिमाही में कंपनी की CC आय ग्रोथ 4.7 फीसदी रही है। मैनेजमेंट के गाइडेंस के बाद आज इस शेयर में 13 फीसदी से ज्यादा का दबाव दिखा है।

कंपनी नतीजों और ग्रोथ आउटलुक पर बातचीत करते हुए कंपनी की CFO प्रिया हार्डिकर ने कहा कि अगर आप इंडस्ट्री के पूरे माहौल की बात करें तो इसमें एक ठहराव सा आ गया है। हालांकि इस ठहराव को दबाव ये डाउनटर्न नहीं कहा जा सकता। कंपनी ने आगे के लिए जो रेवेन्यू गाइडेंस दिया है वह बरकरार रहेगा। इस ठहराव के बावजूद इस साल भी कंपनी के रेवेन्यू में बढ़त होगी। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की आय ग्रोथ 18-22 फीसदी पर रहने की संभावना है। पहली छमाही में कंपनी आय ग्रोथ 21.1 फीसदी पर रही है।

प्रिया हार्डिकर ने आगे कहा कि ये सुस्ती ज्यादा देर तक कायम नहीं रहेगी। ये सुस्ती या ठहराव रेग्युलेटरी बदलावों की वजह से बड़े ओईएम पर बने दबाव की वजह से आया है। जल्दी ही स्थितियों में बदलाव आएगा और इंडस्ट्री फिर से रफ्तार पकड़ेगी।


Sona BLW के मैनेजमेंट से जाने एस्कॉर्ट्स के रेलवे कारोबार के अधिग्रहण का कंपनी के मुनाफे पर कब दिखेगा असर

कैसी रही शेयर की चाल

स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो एनएसई पर ये शेयर 223.70 अंक यानी 13.69 फीसदी की गिरावट के साथ 1410.85 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है। आज का इसका दिन का लो 1,393.45 रुपए और दिन का हाई 1,600 रुपए रहा है। स्टॉक का वॉल्यूम 10,866,064 शेयर रहा है। वहीं, मार्केट कैप रुपए रहा है। स्टॉक ने 1 साल में 22.48 फीसदी और 3 साल में 328 फीसदी रिटर्न दिया है। हालांकि जनवरी से अब तक इसने 6.80 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। पिछले 1 हफ्ते में शेयर 21 फीसदी से ज्यादा टूटा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।