आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (ICICI Prudential Asset Management Company (AMC) ने हाल के महीनों में फार्मा और आईटी में अपना निवेश बढ़ाया है। इनके अलावा यह मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर भी बुलिश है। पावर यूटीलिटीज में भी ICICI Prudential AMC का अच्छा निवेश है। ये बातें मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के चिंतन हरिया (Chintan Haria) ने कही हैं।
तमाम चुनौतियों के बावजूद इंडियन आईटी सेक्टर मजबूत
उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि ग्लोबल स्तर पर तमाम चुनौतियों के बावजूद इंडियन आईटी सेक्टर ने काफी मजबूती दिखाई है। ग्लोबल आईटी कंपनियों के विपरीत भारतीय आईटी कंपनियों में आने वाले सालों में बड़ी कमजोरी की संभावना नहीं है। लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि अगले कुछ तिमाहियों या अगले साल आईटी कंपनियों की ग्रोथ में कुछ सुस्ती दिख सकती है। लेकिन इनकी विकास की गति जारी रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि इस सेक्टर की संभावित मंदी पिछले 3-4 साल के दौरान इस सेक्टर में आई जोरदार तेजी का स्वाभाविक परिणाम है।
लार्ज कैप आईटी कंपनियों का वैल्यूएशन हुआ अच्छा
2018 के बाद से पिछले 2-3 सालों में आईटी सेक्टर में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली। इस दौरान भारतीय आईटी सेक्टर में काफी री-रेटिंग हुई। इसके चलते इस सेक्टर की प्राइस-टू-अर्निंग रशियो 12 गुना से बढ़कर 27 गुने पर चली गई। लेकिन वर्तमान में लार्ज कैप कंपनियां भारी गिरावट के बाद 20 गुने से नीचे के प्राइस टू अर्निंग वैल्यूएशन पर चली गई हैं। इसके चलते निवेश के लिहाज से अब ये कंपनियां अच्छी लग रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि संभावित बाय बैक, मजबूत कैश फ्लो क्षमता और बेहतर प्रबंधन को देखते हुए अगले 12 महीने के नजरिए से लार्ज कैप आईटी कंपनियां अच्छी नजर आ रही हैं।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर बुलिश
इस बातचीत में उन्होंने ये भी बताया कि वे ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को लेकर काफी बुलिश हैं। ऑयल-गैस सेक्टर में हाल के दिनों में एक टेम्परोरी डाउनटर्न देखने को मिला था। लेकिन अब इस सेक्टर में स्थितियां काफी तेजी से बदली हैं। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और मार्केटिंग मार्जिन में सुधार को देखते हुए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों का भविष्य काफी अचछा नजर आ रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।