बाजार के लिए आज सबसे बड़ा संकेत है पर बात करते हुए अनुज सिंघल का कहना है कहा कि बॉन्ड बाजार पर फोकस करें, इक्विटी पीछे चलती है। बॉन्ड बाजार कॉस्ट ऑफ मनी घटने का संकेत दे रहा है। 2024 में सस्ता पैसा बड़ी थीम साबित होगा। सस्ता पैसा सभी एसेट्स में आएगा, भारत जैसे बाजारों के वैल्युएशन महंगे होंगे। निफ्टी का वैल्युएशन अभी भी महंगे नहीं, आसानी से 23,000-24,000 जा सकता है। निफ्टी के बराबर आने के लिए बैंक निफ्टी में catch up रैली संभव है। निफ्टी तक पहुंचने के लिए बैंक निफ्टी को 50,000 पार करना होगा। बाजार में बीच-बीच में करेक्शन आते रहेंगे। FIIs अगले दौर की तेजी को लीड करेंगे, DIIs सुस्त पड़ सकते हैं। लार्जकैप अगले दौर की तेजी के लीडर हो सकते हैं। अच्छी क्वालिटी के मिडकैप, स्मॉलकैप के शेयर नहीं बेचें।
US फेड के रुख में बदलाव बड़ा मैक्रो ट्रिगर है। बाजार में अगले 3 दिन और भी रैली संभव है। आज की रैली के बाद सोमवार को गैप अप मुमकिन है। सोमवार को स्विंग ट्रेडर्स को मुनाफावसूली का मौका मिलेगा। पोजीनशल ट्रेडर्स सिर्फ रोलओवर करें और SL लगाकर बने रहें। पोजीनशल ट्रेडर्स का स्टॉपलॉस 21,000 है। अब यहां से रेट सेंसिटिव शेयरों पर फोकस करें। रियल एस्टेट की रैली अभी शुरुआती, आगे और बढ़ सकती है। ऑटो, NBFC शेयरों में अगले दौर की खरीदारी संभव है। 2024 में बाजार की थीम फेड, RBI रेट कट होगी।
अनुज सिंघल का कहना है कि गैप अप पर BTST लॉन्ग पर मुनाफा बुक करें। स्विंग ट्रेडर्स कॉस्ट के SL के साथ बने रहें। पोजिशनल ट्रेडर्स 21000 (क्लोजिंग बेसिस) के SL के साथ बने रहें। किसी भी छोटी/बड़ी गिरावट पर नई एंट्री करें। नए लॉन्ग के लिए 21,118 पर SL रखें। शॉर्ट का कोई इरादा नहीं, ये ट्रेंडिंग बाजार है। शॉर्टिंग से इंट्राडे में पैसा बन सकता है, लेकिन आपकी psyche खराब होगी।
कल बैंक निफ्टी में 860 अंकों की रैली दिखाया। बैंक निफ्टी में 250-300 अंकों की और रैली संभव है। बैंक निफ्टी का पहला रजिस्टेंस: 47,944 (कल का शिखर) है। बैंक निफ्टी का बड़ा रजिस्टेंस: 48,275 (ऑप्शन के मुताबिक)। BTST और स्विंग ट्रेडर्स 48,000-48,150 के पास मुनाफावसूली करें। पोजीशनल ट्रेडर्स SL को बढ़ाकर 47,200 पर लाएं (क्लोजिंग बेसिस पर) है। इंट्राडे लॉन्ग के लिए गिरावट का इंतजार करें। डे ट्रेडर्स के लिए SL- आज का निचला स्तर है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।