सेंसेक्स (Sensex), निफ्टी (Nifty) और बीएसई100 (BSE100) जैसे लार्जकैप सूचकांक भले ही सितंबर में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हों, लेकिन मार्केट कैपिटल के लिहाज से 100 टॉप लार्जकैप स्टॉक में 38 स्टॉक ऐसे हैं, जो अपने पीक से कम से कम 20% कम पर कारोबार कर रहे हैं।
इन 100 में से 4 स्टॉक ऐसे भी हैं, जिन्हें अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के लिए 100-200 पर्सेंट की तेजी की जरूरत है, जबकि 18 स्टॉक को इस लेवल पर फिर से पहुंचने के लिए 50% बढ़ोतरी की जरूरत है। आंकड़ों के मुताबिक, ऐसे कई स्टॉक अगर आने वाले समय में बेहतर रिटर्न देते हैं तो भी उनके लिए अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचना काफी मुश्किल होगा।
BSE100 लिस्ट में शामिल Zee एंटरटेनमेंट लिमिटेड के शेयरों को ऑल टाइम हांई पर पहुंचने के लिए मौजूदा प्राइस से तकरीबन 200 पर्सेंट की बढ़ोतरी की जरूरत है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 19 सितंबर को कंपनी का शेयर 2.19 पर्सेंट की गिरावट के साथ 268.15 रुपये पर बंद हुआ। कंपना का शेयर 15 फरवरी 2002 को अपने ऑलटाइम हाई यानी 815 रुपये पर था। एक्सपर्ट्स के अनुमान के मुताबिक, कंपनी का एवरेज टारगेट प्राइस 297 रुपये तय किया गया है।
बंधन बैंक लिमिटेड (Bandhan Bank Ltd) के शेयरों को अपने ऑल टाइम हाई पर फिर से पहुंचने के लिए 200 पर्सेंट बढ़ोतरी की जरूरत होगी। अगस्त 2018 में कंपनी का शेयर अपने ऑल टाइम हाई यानी 741 रुपये पर था, जबकि 19 सितंबर 2023 को कंपनी का शेयर 246.50 पर बंद हुआ। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इसका औसत टारगेट प्राइस 275 रुपये है.
वेदांता के स्टॉक को अप्रैल 2010 के अपने उच्चतम स्तर पर फिर से पहुंचने के लिए दोगुनी बढ़ोतरी करनी होगी। कंपनी का एवरेज टारगेट प्राइस 283 रुपये है यानी इसमें फिलहाल 20 पर्सेंट तक की बढ़ोतरी की संभावना है। इसके अलावा, ल्यूपिन को अक्टूबर, 2015 के अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के लिए 87 पर्सेंट बढ़ोतरी की जरूरत होगी।
इंडिया रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC), जुबिलिएंट फूडवर्क्स लिमिटेड (Jubilant FoodWorks Ltd), विप्रो लिमिटेड (Wipro Ltd), ऑयल एंड नेचुरल गैस लिमिटेड (ONGC), क्रॉम्प्टन ग्रीव्ज कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Crompton Greaves Consumer Electricals Ltd), अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिडेट (Adani Enterprises Ltd), इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) , जोमैटो लिमिटेड (Zomato Ltd), कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Ltd) आदि को अपने पिछले उच्चतम स्तर पर पहुंचने के लिए 53-86 पर्सेंट की बढ़त की जरूरत होगी।