लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) जल्द ही शेयर बायबैक और स्पेशल डिविडेंड का ऐलान कर सकती है। कंपनी के बोर्ड की बैठक 25 जुलाई को होगी, जिसमें इस पर फैसला लिया जाएगा। लार्सन एंड टुब्रो ने 20 जुलाई को एक फाइलिंग में कहा कि अगर इसे बैठक में मंजूरी दी जाती है, तो 2 अगस्त डिविडेंड के लिए इक्विटी शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट होगी। हालांकि, कंपनी ने बायबैक के तहत वापस खरीदे जाने वाले इक्विटी शेयरों की कुल संख्या का खुलासा नहीं किया है।
मार्च तिमाही में 10% बढ़ा था मुनाफा
L&T ने कहा कि बोर्ड बैठक के समाप्त होने के तुरंत बाद फैसले के बारे में स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया जाएगा। कंपनी ने अभी तक मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए अपने नतीजों की घोषणा नहीं की है। मार्च 2023 को समाप्त पिछली तिमाही में कंपनी ने 3,987 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया था, जो पिछले साल की समान तिमाही के 3621 करोड़ रुपये की तुलना में 10 फीसदी अधिक है।
कंपनी को मिले हैं ये बड़े ऑर्डर
कंपनी हाल ही में तब सुर्खियों में थी जब उसे राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन, उत्तर प्रदेश से 2500 करोड़ रुपये से 5000 करोड़ रुपये तक के बड़े ऑर्डर मिले थे। ऑर्डर के तहत बलिया और फिरोजाबाद जिलों के हनुमानगंज बहु-समूह गांवों के लिए वाटर सप्लाई स्कीम का कंस्ट्रक्शन किया जाएगा। Larsen & Toubro के शेयरों में आज 20 जुलाई को 0.16 फीसदी की मामूली गिरावट आई है और यह 2,490.10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ है।