Larsen & Toubro Shares: कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयरों में आज 31 जनवरी को शानदार तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में शेयर करीब 5 फीसदी तक उछलकर 3,590 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। कंपनी ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे गुरुवार 30 जनवरी को बाजार बंद होने के बाद जारी किए थे, जिसके बाद आज इसके शेयरों में तेजी देखने को मिली। इसके अलावा, L&T को कतर में ₹239 करोड़ के टैक्स पेनाल्टी मामले में पूरी तरह राहत मिलने की खबर से भी इसके शेयरों में तेजी देखने को मिली।