भारी उतार-चढ़ाव के बीच बीते हफ्ते बाजार गिरावट के साथ हुआ बंद, पीएसयू बैंक शेयरों ने किया आउटपरफॉर्म

बजट हफ्ते में नई ऊंचाई पर पहुंचने के बाद 09 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी50 इंडेक्स में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। 09 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी 71.3 अंक यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 21,782.5 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स 490.14 अंक यानी 0.06 फीसदी टूटकर 71,595.49 के स्तर पर बंद हुआ

अपडेटेड Feb 10, 2024 पर 10:10 AM
Story continues below Advertisement
09 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे कमजोर होकर 83.03 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं 2 फरवरी को रुपया 82.92 के स्तर पर बंद हुआ था।

बजट हफ्ते में नई ऊंचाई पर पहुंचने के बाद 09 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी50 इंडेक्स में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। यूएस फेड और आरबीआई के हॉकिश कमेंट्री के बाद बाजार सीमित दायरे में बंद होने में कामयाब रहा। 09 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी 71.3 अंक यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 21,782.5 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स 490.14 अंक यानी 0.06 फीसदी टूटकर 71,595.49 के स्तर पर बंद हुआ।

09 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.6 फीसदी की बढ़त के साथ नया हाई छुता नजर आया। Indian Overseas Bank, New India Assurance Company, UCO Bank, Zee Entertainment Enterprises, Oil India, Oracle Financial Services Software, Max Healthcare Institute, Cummins India, Max Financial Services, Canara Bank और Vodafone Idea मिडकैप के टॉप गेनर रहे।

वहीं दूसरी तरफ Endurance Technologies, Bank Of India, The Ramco Cements, APL Apollo Tubes, UNO Minda, Kansai Nerolac Paints, Delhivery और Aurobindo Pharma मिडकैप के टॉप लूजर रहें।


वहीं बीएसई का लॉर्जकैप इंडेक्स बीते हफ्ते सपाट बंद हुआ। Life Insurance Corporation of India, Adani Green Energy, Indian Oil Corporation, State Bank of India, Mankind Pharma और Bharat Petroleum Corporation में 10 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली। जबकि UPL, One 97 Communications (Paytm), FSN E-Commerce Ventures (Nykaa), ITC, Bandhan Bank टॉप लूजर रहा।

7 फरवरी को बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स फ्रेश रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा। हालांकि हफ्ते की क्लोजिंग के दौरान स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। Automotive Stampings and Assemblies, Visaka Industries, Jayaswal Neco Industries, Schneider Electric Infrastructure, Triveni Turbine, Sanghvi Movers, Indiabulls Real Estate, Parag Milk Foods, Everest Kanto Cylinder, S H Kelkar & Company, Garware Hi-Tech Films, SMC Global Securities, Jaiprakash Power Ventures, Bajaj Hindusthan Sugar, Jaiprakash Associates में 20-44 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

वहीं दूसरी तरफ IFGL Refractories, WPIL, Aptech, Balmer Lawrie Investment, Best Agrolife, Mukand, Andrew Yule and Company, BEML और AGS Transact Technologies में 15-27 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो बीते हफ्ते निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। जबकि हेल्थकेयर इंडेक्स में 4.4 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस इंजेक्स 4 फीसदी, निफ्टी फार्मा इंडेक्स 3.9 फीसदी, निफ्टी मीडिया इंडेक्स 3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

बीते हफ्ते विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने इक्विटी बाजार में 5,871.45 करोड़ रुपये की बिकवाली की। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने इक्विटी बाजार में 5,325.76 करोड़ रुपये की खरीदारी की। फरवरी महीने में अब तक एफआईआई ने 7,680.34 करोड़ रुपये की बिकवाली की जबकि डीआईआई ने 8,661.41 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

मार्केट कैप के लिहाज से देखें तो बीते हफ्ते HDFC Bank के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। उसके बाद ITC, Bharti Airtel और Kotak Mahindra Bank का नंबर रहा। वहींTata Consultancy Services और Sun Pharmaceutical Industries के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिला।

09 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे कमजोर होकर 83.03 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं 2 फरवरी को रुपया 82.92 के स्तर पर बंद हुआ था।

 Weekly Top Picks:अगले हफ्ते भी बाजार में जारी रह सकती है वौलेटिलिटी, एक्सपर्ट्स इन शेयरों पर आ रहे हैं बुलिश नजर

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 10, 2024 10:10 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।