Get App

भारी उतार-चढ़ाव के बीच बीते हफ्ते बाजार गिरावट के साथ हुआ बंद, पीएसयू बैंक शेयरों ने किया आउटपरफॉर्म

बजट हफ्ते में नई ऊंचाई पर पहुंचने के बाद 09 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी50 इंडेक्स में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। 09 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी 71.3 अंक यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 21,782.5 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स 490.14 अंक यानी 0.06 फीसदी टूटकर 71,595.49 के स्तर पर बंद हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 10, 2024 पर 10:10 AM
भारी उतार-चढ़ाव के बीच बीते हफ्ते बाजार गिरावट के साथ हुआ बंद, पीएसयू बैंक शेयरों ने किया आउटपरफॉर्म
09 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे कमजोर होकर 83.03 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं 2 फरवरी को रुपया 82.92 के स्तर पर बंद हुआ था।

बजट हफ्ते में नई ऊंचाई पर पहुंचने के बाद 09 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी50 इंडेक्स में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। यूएस फेड और आरबीआई के हॉकिश कमेंट्री के बाद बाजार सीमित दायरे में बंद होने में कामयाब रहा। 09 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी 71.3 अंक यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 21,782.5 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स 490.14 अंक यानी 0.06 फीसदी टूटकर 71,595.49 के स्तर पर बंद हुआ।

09 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.6 फीसदी की बढ़त के साथ नया हाई छुता नजर आया। Indian Overseas Bank, New India Assurance Company, UCO Bank, Zee Entertainment Enterprises, Oil India, Oracle Financial Services Software, Max Healthcare Institute, Cummins India, Max Financial Services, Canara Bank और Vodafone Idea मिडकैप के टॉप गेनर रहे।

वहीं दूसरी तरफ Endurance Technologies, Bank Of India, The Ramco Cements, APL Apollo Tubes, UNO Minda, Kansai Nerolac Paints, Delhivery और Aurobindo Pharma मिडकैप के टॉप लूजर रहें।

वहीं बीएसई का लॉर्जकैप इंडेक्स बीते हफ्ते सपाट बंद हुआ। Life Insurance Corporation of India, Adani Green Energy, Indian Oil Corporation, State Bank of India, Mankind Pharma और Bharat Petroleum Corporation में 10 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली। जबकि UPL, One 97 Communications (Paytm), FSN E-Commerce Ventures (Nykaa), ITC, Bandhan Bank टॉप लूजर रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें