बजट हफ्ते में नई ऊंचाई पर पहुंचने के बाद 09 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी50 इंडेक्स में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। यूएस फेड और आरबीआई के हॉकिश कमेंट्री के बाद बाजार सीमित दायरे में बंद होने में कामयाब रहा। 09 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी 71.3 अंक यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 21,782.5 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स 490.14 अंक यानी 0.06 फीसदी टूटकर 71,595.49 के स्तर पर बंद हुआ।