Laurus Labs आज करीब 7 फीसदी की दौड़ लगाकर वायदा का टॉप गेनर बना हुआ है। मजबूत नतीजों और पॉजिटिव कमेंट्री के बाद शेयर का जोश हाई है। लेकिन शेयर पर ब्रोकरेज का नजरिया बहुत मजबूत नही है। Laurus Labs के एक्शन पर नजर डालें तो मजबूत नतीजों और पॉजिटिव कमेंट्री से शेयर में तेजी आई है। कंपनी के मजबूत गाइडेंस ने शेयर में जोश भर दिया है। कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है कि मध्यम अवधि में CDMO रेवेन्यू 30 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी रहनी संभव है। वित्त वर्ष 2026 में CDMO रेवेन्यू 2000 करोड़ रुपए रह सकती है। आगे की तिमाहियों में कंपनी की ग्रॉस मार्जिन 55-60 फीसदी के बीच रह सकती है। वित्त वर्ष 2026 के लिए कंपनी ने आय का गाइडेंस नहीं दिया है। कंपनी के मैनेजमेंट का यह भी कहना है कि वित्त वर्ष 2026 में कंपनी के मार्जिन सुधर सकते हैं।
स्टॉक पर ब्रोकरेज की राय
गोल्डमैन सैच्स (GOLDMAN SACHS) ने स्टॉक पर सेल कॉल देते हुए 675 रुपए का टारगेट दिया है। वहीं, जेफरीज ने इसको अंडरपरफॉर्म रेटिंग देते हुए 590 रुपए के टारगेट दिया है। जबकि कोटक सिक्योरिटीज ने सेल कॉल देते हुए 555 रुपए का टारगेट दिया है।
जेफरीज का कहना है कि ARV और CDMO की अच्छी बिक्री से Q1 नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। ग्रॉस मार्जिन में गिरावट का ट्रेंड है। अक्टूबर में ARV डिविजन में नए टेंडर शुरू होंगे। इससे कंपनी के नए मौके मिल सकते हैं।
कोटक सिक्योरिटीज की राय है कि मजूबत CDMO ग्रोथ और EBITDA के चलते Q1 नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। कंपनी नई तकनीक और क्षमता में निवेश कर रही है। FY25–28 में कंपनी की सिंथेसिस सेल्स में 34 फीसदी सालना ग्रोथ देखने को मिल सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।