Get App

Laxmi Dental के 2 करोड़ शेयर हुए ट्रेडिंग के लिए 'फ्री', 4% उछलकर ₹500 के पार पहुंचा भाव

Laxmi Dental Shares: लॉक-इन अवधि समाप्त होने के बाद कंपनी के लगभग 2.06 करोड़ अतिरिक्त शेयर अब शेयर बाजार में ट्रेडिंग यानी बेचने-खरीदने के लिए योग्य हो गए हैं। यह कंपनी की कुल इक्विटी का करीब 37% हिस्सा है। हालांकि ये शेयर अब बेचे जा सकते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि सभी शेयर तुरंत बाजार में आएंगे

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 21, 2025 पर 11:33 AM
Laxmi Dental के 2 करोड़ शेयर हुए ट्रेडिंग के लिए 'फ्री', 4% उछलकर ₹500 के पार पहुंचा भाव
Laxmi Dental Shares: पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 17% से अधिक की तेजी आ चुकी है

Laxmi Dental Shares: लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड के शेयरों में आज 21 जुलाई को शानदार तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर 4% बढ़कर 502.75 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब कंपनी के कुछ प्री-आईपीओ निवेशकों के लिए 6 महीने की लॉक-इन अवधि आज से समाप्त हो गई है।

नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लॉक-इन अवधि समाप्त होने के बाद कंपनी के लगभग 2.06 करोड़ अतिरिक्त शेयर अब शेयर बाजार में ट्रेडिंग यानी बेचने-खरीदने के लिए योग्य हो गए हैं। यह कंपनी की कुल इक्विटी का करीब 37% हिस्सा है। हालांकि ये शेयर अब बेचे जा सकते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि सभी शेयर तुरंत बाजार में आएंगे। अंतिम फैसला शेयरधारकों के विवेक पर निर्भर करता है।

प्रमोटरों और निवेशकों की स्थिति

मार्च 2025 तिमाही तक के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 41.7% है। वहीं बाकी हिस्सेदारी संस्थागत और रिटेल निवेशकों के पास है। म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी कंपनी में 11.89% है, जिनमें HSBC MF, HDFC MF और Invesco MF जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें