Get App

Le Travenues Technology: लंबी अवधि में आपको मालामाल कर सकता है यह स्टॉक

Le Travenues Technology (ixigo) के शेयरों ने इस साल 16 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। यह निफ्टी के करीब 6 फीसदी रिटर्न से काफी ज्यादा है। कंपनी मेट्रो के अलावा छोटे शहरों में भी अपने पैर फैलान की कोशिश कर रही है। जून तिमाही में जीटीवी की ग्रोथ साल दर साल आधार पर 55 फीसदी रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 17, 2025 पर 3:39 PM
Le Travenues Technology: लंबी अवधि में आपको मालामाल कर सकता है यह स्टॉक
कंपनी बस सेगमेंट में भी जगह बनाने की कोशिश कर रही है, जिसमें ऑनलाइन बुकिंग की हिस्सेदारी अपेक्षाकृत कम है। इस सेगमेंट में ग्रोथ के लिए ज्यादा मौके हैं।

ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन जून तिमाही में अच्छा रहा है। कंपनी इक्सिगो ब्रांड नाम से सर्विसेज ऑफर करती है। ग्रॉस ट्रांजैक्शन वैल्यू (जीटीवी) की ग्रोथ अच्छी रही है। खास बात यह है कि जून तिमाही में इंडिया-पाकिस्तान के बीच टकराव और एक बड़े प्लेन क्रैश के बावजूद कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इसका मतलब है कि इंडिया में टूरिज्म और ट्रैवल सेक्टर में काफी स्ट्रेंथ है। कंपनी काफी ज्यादा प्रतिस्पर्धा वाले बाजार में अपनी पैठ बनाने के लिए खास स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल करती है।

शेयरों का रिटर्न 16 फीसदी

Le Travenues Technology (ixigo) के शेयरों ने इस साल 16 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। यह निफ्टी के करीब 6 फीसदी रिटर्न से काफी ज्यादा है। कंपनी मेट्रो के अलावा छोटे शहरों में भी अपने पैर फैलान की कोशिश कर रही है। जून तिमाही में जीटीवी की ग्रोथ साल दर साल आधार पर 55 फीसदी रही। हालांकि, तिमाही दर तिमाही आधार पर यह ग्रोथ सिर्फ 5 फीसदी रही। ट्रेन ऑनलाइन ट्रेवल एजेंट (OTA) में इक्सिगो की हिस्सेदारी 60 फीसदी है। यह काफी प्रतिस्पर्धी माने जाने वाले फ्लाइट सेगमेंट में भी अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ा रही है।

बेस सेगमेंट में भी पैठ बढ़ाने की कोशिश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें