Get App

Brokerage Call : दिग्गज ब्रोकरेज ने JSPL और PB Fintech को दिया थम्सअप, जानिए क्या है टारगेट प्राइस

Brokerage Call : PB Fintech की चाल पर नजर डालें तो एनएसी पर आज ये शेयर 50.25 रुपए यानी 3.10 फीसदी की तेजी के साथ 1665 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 1,674.95 रुपए है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने जिंदल स्टील एंड पावर को 1,200 रुपये के लक्ष्य मूल्य पर खरीदने की सलाह दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 01, 2024 पर 11:45 AM
Brokerage Call : दिग्गज ब्रोकरेज ने JSPL और PB Fintech को दिया थम्सअप, जानिए क्या है टारगेट प्राइस
जिंदल स्टील एंड पावर का मौजूदा बाजार भाव 1,027 रुपये है। जिंदल स्टील एंड पावर, साल 1979 में गठित की गई एक मिड कैप कंपनी है

आज दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर JSPL और PB Fintech पर रही है। जेफरीज ने PB Fintech पर 1,800 रुपए के लक्ष्य के साथ खारीदारी की सलाह दी है। जेफरीज का कहना है कि कंपनी नए हेल्थकेयर वेंचर में 20-35 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रही है। इस हिस्सेदारी के लिए 10 करोड़ डॉलर का निवेश संभव है।नया वेंचर अपना संसाधन खुद जुटाएगा। बोर्ड की मंजूरी के लिए कुछ तिमाहियों की समय सीमा है। बैलेंस शीट में शेष परिसंपत्ति कम होने के बारे में मुख्य चिंता को समझने के लिए निवेश स्पष्टीकरण देखें।

PB Fintech की चाल पर नजर डालें तो एनएसई पर आज ये शेयर 50.25 रुपए यानी 3.10 फीसदी की तेजी के साथ 1665 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 1,674.95 रुपए है। स्टॉक ने 1 हफ्ते में 9.56 फीसदी और 1 महीने में 6.22 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं 1साल में इसने 117 फीसदी पॉजिटिव रिटर्न दिया है।

जिंदल स्टील एंड पावर पर मोतीलाल ओसवाल 

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने जिंदल स्टील एंड पावर को 1,200 रुपये के लक्ष्य मूल्य पर खरीदने की सलाह दी है। जिंदल स्टील एंड पावर का मौजूदा बाजार भाव 1,027 रुपये है। जिंदल स्टील एंड पावर, साल 1979 में गठित की गई एक मिड कैप कंपनी है (जिसका मार्केट कैप 104859.96 करोड़ रुपये है)। ये मेटल - फेरस सेक्टर में कारोबार करती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें