आज दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर JSPL और PB Fintech पर रही है। जेफरीज ने PB Fintech पर 1,800 रुपए के लक्ष्य के साथ खारीदारी की सलाह दी है। जेफरीज का कहना है कि कंपनी नए हेल्थकेयर वेंचर में 20-35 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रही है। इस हिस्सेदारी के लिए 10 करोड़ डॉलर का निवेश संभव है।नया वेंचर अपना संसाधन खुद जुटाएगा। बोर्ड की मंजूरी के लिए कुछ तिमाहियों की समय सीमा है। बैलेंस शीट में शेष परिसंपत्ति कम होने के बारे में मुख्य चिंता को समझने के लिए निवेश स्पष्टीकरण देखें।
