Nifty Strategy During Market Hours : कारोबारी हफ्ते आखिरी दिन बाजार पर राय देते हुए मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री ने कहा कि इस हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में 23800 या 23850 का स्तर अहम होगा। यदि ये लेवल टूटता तो बाजार में और गिरावट आ सकती है। इसलिए निफ्टी में तेजी आने के लिए बु्ल्स की आखिरी उम्मीद 23800 या 23850 का लेवल ही होगा। 200 डे मूविंग एवरेज एक बड़ा लेवल होता है। अभी तो ये लेवल होल्ड हो रहा है लेकिन यदि ये लेवल ब्रेक होता है। बाजार में कमजोरी आ सकती है। मिडकैप और स्मॉलकैप का चार्ट अच्छा नजर आ रहा है। अगर यहां पर एक्शन दिखता है तो पोर्टफोलियो पर ज्यादा डेंट नहीं आयेगा।
