Get App

निफ्टी में 23800 का लेवल अहम, ये ब्रेक हुआ तो बाजार में दिख सकता है निगेटिव रुझान - एक्सपर्ट

मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री ने कहा कि निफ्टी में तेजी आने के लिए बु्ल्स की आखिरी उम्मीद 23800 या 23850 का लेवल ही होगा। लेकिन यदि ये लेवल ब्रेक होता है। बाजार में कमजोरी आ सकती है। उन्होंने कहा कि 23800 का लेवल निफ्टी पर पर वॉच करने का लेवल है। यदि निफ्टी आज इसके नीचे क्लोज होता है तो आने वाले हफ्ते में मार्केट में निगेटिव रुझान देखने को मिल सकते हैं

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Dec 20, 2024 पर 1:03 PM
निफ्टी में 23800 का लेवल अहम, ये ब्रेक हुआ तो बाजार में दिख सकता है निगेटिव रुझान - एक्सपर्ट
बैंक निफ्टी पर कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले ने कहा कि इंडेक्स 51600 के ऊपर गया तो बैंक निफ्टी में 52100 और 52300 की ओर एक टेक्निकल बाउंस देखने को मिल सकता है

Nifty Strategy During Market Hours : कारोबारी हफ्ते आखिरी दिन बाजार पर राय देते हुए मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री ने कहा कि इस हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में 23800 या 23850 का स्तर अहम होगा। यदि ये लेवल टूटता तो बाजार में और गिरावट आ सकती है। इसलिए निफ्टी में तेजी आने के लिए बु्ल्स की आखिरी उम्मीद 23800 या 23850 का लेवल ही होगा। 200 डे मूविंग एवरेज एक बड़ा लेवल होता है। अभी तो ये लेवल होल्ड हो रहा है लेकिन यदि ये लेवल ब्रेक होता है। बाजार में कमजोरी आ सकती है। मिडकैप और स्मॉलकैप का चार्ट अच्छा नजर आ रहा है। अगर यहां पर एक्शन दिखता है तो पोर्टफोलियो पर ज्यादा डेंट नहीं आयेगा।

उन्होंने कहा कि 23800 का लेवल निफ्टी पर पर वॉच करने का लेवल है। यदि निफ्टी आज इसके नीचे क्लोज होता है तो मार्केट में गिरावट आ सकती है। इसके बाद आने वाले हफ्ते में मार्केट में निगेटिव रुझान देखने को मिल सकते हैं।

कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले की बाजार पर राय

अमोल अठावले ने कहा कि बाजार में इस समय निफ्टी 200 डे सिंपल मूविंग एवरेज पर ट्रेड हो रहा है। मार्केट ओवरसोल्ड स्थिति में है। बाजार में टेक्निकल बाउंस बैक देखने को मिल सकता है। यदि बाजार में टेक्निकल बाउंस बैक आता है निफ्टी बैंक भी इसमें अच्छा खासा योगदान दे सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें